इंदौर. इंदौर के खजराना थाना इलाके में मंगलवार रात उस वक्त तनाव फैल गया, जब एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर पथराव कर दिया. पड़ोसी सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए लगाए जा रहे CCTV को देखकर भड़क गए. इस मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर एक परिवार ने दूसरे परिवार पर पथराव किया. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, हिना पैलेस कॉलोनी में रहने वाली फरियादी शमिना बी ने खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना मंगलवार रात हुई. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त उनकी तीन बहुएं घर पर थीं. उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर सामने रहने वाले अमान, शहजाद, बबलू और उसके साथियों ने विवाद शुरू कर दिया और घर पर पथराव किया. उन्होंने यहां खड़ी गाड़ियों और घरों के कांच फोड़ कर मारपीट भी की.
इंदौर- सुरक्षा के लिहाज से घर के बाहर सीसीटीवी लगाना महंगा साबित हुआ,सीसीटीवी से नाराज होकर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, जिस पर पर #सीसीटीवी लगे थे बदमाशो ने उसे निशाना बनाया,पथराव किया,खजराना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, खजराना थाना के हिना पैलेस की घटना pic.twitter.com/Hos71DwP2H
— vikas singh Chauhan (@vikassingh218) January 28, 2022
असामाजिक तत्वों से महिला परेशान
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने असामाजिक तत्व खड़े रहते हैं. इसलिए सीसीटीवी कैमरे घर के सामने लगाए थे. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें, शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाको की फेहरिश्त में खजराना इलाके की गिनती होती है. यहां अक्सर विवाद और अपराध होते रहते हैं. पिछले कुछ समय से सोशल पुलिसिंग पर जोर दिया जा रहा है. इसके तहत इलाके में लोगो को कैमरे लगाने की नसीहत दी गई है, ताकि अपराध पर लगाम लग सके. अगर अपराध होता है तो इसकी मदद से तत्काल संदेहियों को पहचान कर हिरासत में लिया जा सके.
पुलिस की पहल का असर
पुलिस की इस पहल का अब असर होने लगा है. लेकिन, कुछ लोगों को यह पहल नागवार गुजर रही है. एडिशनल डीसीपी जोन-4 राजेश व्यास ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू की जा चुकी है. अब तक 4 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया जा चुका है. वहीं, फुटेज और जांच में यदि अन्य लोगों की जानकारी सामने आई तो उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Mp news