यह ड्यूल मोड शंटिंग लोको पश्चिम मध्य रेल के शत प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए वरदान साबित हो रहा है.
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल (West Central Railways) द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. इसी दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए विद्युत् लोको शेड,न्यू कटनी जंक्शन द्वारा शंटिंग का कार्य करने हेतु अपनी तरह का पहला बैटरी एवं ओएचई (बिजली) चलित ड्यूल मोड शंटिंग लोकोमोटिव (Engine) (1st battery operated dual mode shunting locomotive) का निर्माण किया गया है. सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक, ओएचई(बिजली) चलित ड्यूल मोड शंटिंग लोकोमोटिव (Engine) के डिजाइन को रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा अवॉर्ड दिया गया है. इस बैटरी एवं ओएचई चलित ड्यूल मोड शंटिंग लोको को जबलपुर, कटनी, कटनी मुड़वारा और अन्य बड़े स्टेशनों पर रेल गाड़ियों की शंटिंग में उपयोग में किया जा रहा है. यह पूरी तरह डीजल रहित लोको है.
यह ड्यूल मोड शंटिंग लोको पश्चिम मध्य रेल के शत प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए वरदान साबित हो रहा है. इसके साथ ही अभी हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित आईआरईई 2021 प्रदर्शनी में इस बैटरी एवं ओएचई चलित ड्यूल मोड लोकोमोटिव नवदूत के डिजाइन को अन्य जोनल रेलवे द्वारा भी खूब सराहना मिली. विशेषकर दक्षिण रेलवे द्वारा इसकी अलग से तारीफ की गई और डिजाइन की मांग भी की गई.
WAG-5 इलेक्ट्रिक एवं बैटरी चलित ड्यूल मोड़ शंटिंग लोकोमोटिव का टेक्निकल विवरण-
1- WAG-5 लोकोमोटिव पूर्णतः इलेक्ट्रिक एवं बैटरी ड्यूल मोड शंटिंग लोकोमोटिव है.
2- 25 केवी एसी ओएचई के तहत दो मोड यानी ओएचई मोड में संचालित होता है,और 25 केवी ओएचई उपलब्ध नहीं होने पर ट्रैक्शन बैटरी, बैटरी मोड चार्ज करेगा.
3- 25 केवी ओएचई के तहत, 4 ट्रैक्शन मोटर के साथ लोको काम करता है.
4- ट्रैक्शन मोटर्स कर्षण बैटरी से 110 डीसी वोल्टेज के साथ काम करेगी.
इस नवदूत लोकोमोटिव के मुख्य विशेषताएं-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Railways, Train Engine