कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जमकर कहर ढहाया है. कोरोना ने हजारों जिंदगियों को लील लिया और हजारों बच्चों को अनाथ कर दिया है. सैकड़ों बच्चे ऐसे भी हैं, जिनकी परवरिश करने वाला कोई नहीं बचा है. ऐसे में मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग ने अनाथ बच्चों के भरण-पोषण के लिए सकारात्मक पहल की है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. तो वहीं माता-पिता की गंभीर स्थिति के चलते बच्चे अकेले गुजर बसर करने को मजबूर हैं. महिला बाल विकास विभाग ने कोरोना से अपने माता पिता को खो चुके अनाथ बच्चों और आश्रय ना होने वाले बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना की शुरुआत की है. प्रदेश भर के हर जिले में अनाथ बच्चों के लिए फिट फैसिलिटी केंद्र की स्थापना की है. इन केंद्रों पर बच्चों की परिवार की तरह परवरिश और देखभाल की जाएगी.
अनाथ बच्चों को अगर उनके रिश्तेदार अपने साथ रखना चाहते हैं, तो ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए महिला बाल विकास विभाग हर महीने 2000 की आर्थिक सहायता राशि भी दे रहा है. बच्चों के भरण पोषण के लिए फिलहाल हर महीने 2000 की राशि दी जानी है. बढ़ती उम्र के बाद इस राशि को बढ़ाए जाने की तैयारियां भी की जा रही है.
महिला बाल विकास विभाग ने अनाथ बच्चों की जानकारी लेने के लिए चाइल्डलाइन और समाजसेवी संगठनों को भी अपने साथ छोड़ा है. बच्चों की सूचना के लिए महिला बाल विकास विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया है. जिससे बच्चों की सही समय पर जानकारी मिल सके. चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 भी जारी किया है. व्हाट्सएप नंबर 94078 96575 पर भी लोग कॉल कर सकते हैं. अगर कोई मेल के द्वारा संपर्क करना चाहे तो वह scpshe lpline@gmail.com पर मेल भेज सकता है.
e-mail..scpshelpline@gmail. com
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 13, 2021, 11:38 IST