नर्मदा उद्गम मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि बदनाम करने की साजिश के तहत वीडियो को वायरल किया गया है.
भोपाल. मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा नदी के उद्गम स्थल पर बने मंदिर के अंदर निर्मित हाथी की प्रतिमा में एक युवक फंस गया. यह घटना उस वक्त हुई, जब मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालु हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकल रहा था. हालांकि, यह घटना कब की है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली, किंतु सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नर्मदा मंदिर में स्थापित थी की प्रतिमा को लेकर ऐसी मान्यता है कि यदि आप इसके नीचे से निकल जाते हैं तो आप पाप से मुक्त हैं. इसके साथ ही माई के दरबार के सामने दोनों हाथ आगे रखकर दंडवत प्रणाम करते हुए नीचे से निकलने को शुभ माना जाता है..
जंभेश्वर वीडियो के संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी बंदे महाराज से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो पुराना है और मंदिर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘हाथी के नीचे से बड़ी आसानी से लोग निकल जाते हैं. बदनाम करने की साजिश के तहत वीडियो को वायरल किया गया है.’
पुजारी ने मंदिर में स्थापित इस हाथी की प्रतिमा की पूरी कहानी बताई. मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे स्वयं इस जगह से निकले हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. लोगों ने कहा कि वे बड़ी आसानी के साथ हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकल जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Narmada River