मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों (Maharashtra Coronavirus Cases) में कमी दर्ज की जा रही है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 54,022 मामले सामने आए. जबकि 24 घंटे में 34,386 लोग इस दौरान कोरोना वायरस से मुक्त भी हुए. राज्य में बीते एक दिन में 898 ने इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा दी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 49 लाख 96 हजार 758 पहुंच गई है. जबकि अब तक कोविड-19 से 42 लाख 65 हजार 326 लोग उबर चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 74,413 हो गई है. महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या फिलहाल 6 लाख 54 हजार 788 हो गई है. महाराष्ट्र में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 10 हज़ार केस कम आये जबकि पूरे राज्य में 40 मौतें ज्यादा हुईं. 6 मई को महाराष्ट्र में 62,194 केस मिले थे .वही एक दिन में 853 मौतें हुई थीं. वहीं मुंबई में बीते एक दिन में 3,039 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 4,052 लोग इस दौरान ठीक हुए हैं जबकि 71 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कुल मामलों की संख्या 6 लाख 71 हजार 394 पहुंच गई है. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या फिलहाल 49,499 है.
ये भी पढ़ें- कोविड के मरीजों में म्यूकोरमाइसिस की समस्या गंभीर नहीं, अपनाएं ये 5 तरीके: वीके पॉल
लातूर में छह दिन का लॉकडाउन
वहीं महाराष्ट्र के लातूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार आठ मई से छह दिन का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गयी है. लॉकडाउन शनिवार सुबह सात बजे से शुरू होगा. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लातूर जिला प्रशासन ने कड़ा लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. यह 13 मई तक लागू रहेगा.’’
लातूर में गुरुवार को कोविड-19 के 1195 नए मामले सामने आए थे जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 78,090 हो गयी. इस महामारी के कारण लातूर में अब तक 1467 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 65,015 लोग इस जानलेवा वायरस से उबर चुके हैं.
बच्चों के लिये अलग से कोविड-19 कार्यबल गठित
कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच महाराष्ट्र सरकार बच्चों के इलाज के लिये ढांचा तैयार करने के वास्ते बाल कार्यबल गठित कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में 15 फरवरी से शुरू हुई दूसरी लहर के दौरान 1.30 लाख बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
टोपे ने पत्रकारों से कहा, ''बच्चों पर कोविड-19 की तीसरी लहर का प्रभाव पड़ने की आशंका के मद्देनजर बाल कार्यबल का गठन किया जा रहा है. हमें नए रूप में पृथक वास या उपचार केन्द्र तैयार करने होंगे क्योंकि आमतौर पर मां बच्चों के साथ रहती हैं.''
उन्होंने कहा कि राज्य टीकों की किल्लत का भी सामना कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona third wave, Coronavirus in Maharashtra, Coronavirus in Mumbai
FIRST PUBLISHED : May 07, 2021, 21:40 IST