होम /न्यूज /महाराष्ट्र /'वर्ली से चुनाव लड़ें सीएम शिंदे... फिर देखता हूं कैसे जीतते हैं'- आदित्य ठाकरे ने दी चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला

'वर्ली से चुनाव लड़ें सीएम शिंदे... फिर देखता हूं कैसे जीतते हैं'- आदित्य ठाकरे ने दी चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला

पूर्व मंत्री और उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है. (फाइल फोटो)

पूर्व मंत्री और उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है. (फाइल फोटो)

पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैंने इन असंवैधानिक मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि मैं वर्ली से विधायक पद से इस्तीफा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दी चुनौती.
वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़कर जीतने की दी चुनौती.

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. वर्ली से विधायक ठाकरे ने शुक्रवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में अपने पिता उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के अन्य विधायकों और सांसदों को इस्तीफा देने तथा नए सिरे से मतदाताओं का सामना करने की चुनौती दी. आदित्य ने कहा, ‘मैंने इन असंवैधानिक मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि मैं वर्ली से विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और आप मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें. देखते हैं कि आप वर्ली से कैसे जीतते हैं’

उन्होंने कहा, ‘मैं इन 13 दलबदलू सांसदों और 40 विधायकों को भी चुनौती दे रहा हूं कि वे इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें तथा देखें कि क्या वे निर्वाचित हो सकते हैं.’ जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने के बाद शिंदे मुख्यमंत्री बने. बता दें कि आदित्य ठाकरे महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. शिवसेना जब से दो गुटों में विभाजित हुई उसके बाद से ही आदित्य ठाकरे बागी गुट पर हमलावर नजर आते रहे हैं.

वहीं इस चुनौती पर आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना नेता संजय राउत भी खड़े नजर आए. उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ‘मुख्यमंत्री खुद को बड़ा क्रांतिकारी समझते हैं. एक 32 वर्ष का युवक उन्हें अपने सामने चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहा है. इसलिए सीएम शिंदे को यह चुनौती स्वीकार करनी चाहिए और आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए.’ बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले साल 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

उस दौरान सीएम शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के कई विधायकों ने ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी और अपना समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद उद्धव ठाकरे से अपना बहुमत खो दिया था, जिससे राज्य में उनकी सरकार गिर गई थी. शिंदे ने एमवीए का साथ छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया था.

Tags: Aditya thackeray, Eknath Shinde, Maharashtra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें