महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाला मामला आया है. जहां एक पति ने दहेज ना मिलने पर अपनी पत्नी को एचआईवी से इंफेटेड इंजेक्शन लगा दिया. फिलहाल
ये पूरा मामला पुणे के वाकड परिसर का है जहां पिछले तीन साल से पीड़ित, अपने पति और ससुराल वालों के साथ रह रही थी. शादी के बाद पति ने पत्नी से मायके से पैसे लाने की मांग शुरू कर दी. पैसे ना लाने पर पीड़ित को परेशान किया जाने लगा. दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने तलाक की मांग शुरू कर दी.वही पति, पीड़िता को किसी भी हाल में तलाक देना नहीं चहता था.
पति उमेश पेशे से डॉक्टर है . इसी बात का फायदा उठाते हुये उमेश ने पत्नी का इलाज करने के बहाने घर पर ही, सलाइन से पत्नी शरीर के अंदर एचआईवी के कीटाणु छोड़ दिये. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के बाद ये घटना उजागर हुई. पुणे पुलिस आरोपियों कि तलाश में जुटी है. पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 30, 2018, 18:45 IST