नागपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में खराबी, नितिन गडकरी भी थे सवार

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 636 में यह खराबी आई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
विमान उड़ान भरने ही वाला था और रनवे तक पहुंच गया था. बाद में पायलटों को तकनीकी खामी का पता चला. जिसके बाद विमान को टैक्सी वे में वापस लाने का आदेश दिया गया.
- News18Hindi
- Last Updated: August 13, 2019, 10:51 AM IST
नागपुर (NAGPUR) से दिल्ली (DELHI) जा रहे इंडिगो एयरलाइंस (INDIGO AIRLINES) के एक विमान में बड़ी खामी आने के बाद उसे रनवे पर ही रोक दिया गया. इस विमान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (NITIN GADKARI) भी सवार थे जो दिल्ली आ रहे थे. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खामी आने के बाद यह निर्णय लिया गया. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 636 में यह खराबी आई है.
उड़ान भरने ही वाला था विमान
जानकारी के अनुसार विमान उड़ान भरने ही वाला था और रनवे तक पहुंच गया था. बाद में पायलटों को तकनीकी खामी का पता चला. जिसके बाद विमान को टैक्सी वे में वापस लाने का आदेश दिया गया. इस दौरान यात्रियों के साथ ही केंद्रीय मंत्री भी विमान में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इसके चलते बड़ा हादसा टल गया.खबर पर विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
IndiGo flight 6E 636 from Nagpur to Delhi returned to taxiway from runway, after the aircraft detected serious error & pilot decided to abort the take-off. Passengers were de-boarded. Union Transport Minister Nitin Gadkari was also on-board the flight pic.twitter.com/54D1bs8WJL
— ANI (@ANI) August 13, 2019
उड़ान भरने ही वाला था विमान
जानकारी के अनुसार विमान उड़ान भरने ही वाला था और रनवे तक पहुंच गया था. बाद में पायलटों को तकनीकी खामी का पता चला. जिसके बाद विमान को टैक्सी वे में वापस लाने का आदेश दिया गया. इस दौरान यात्रियों के साथ ही केंद्रीय मंत्री भी विमान में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इसके चलते बड़ा हादसा टल गया.खबर पर विस्तृत जानकारी का इंतजार है.