अकोला रेलवे स्टेशन (महारष्ट्र) पर चलती ट्रेन पर चढ़ते हुए महिला के संग हुआ दुर्घटना. (वीडियो ग्रैब)
Akola Railway Station Accident: भारतीय रेलवे दिन प्रतिदिन यात्रियों की सुविधाएं बढ़ा रहा है. यहां हर रोज लाखों के संख्या में लोग यात्रा करते हैं. लेकिन कई बार ये देखने को मिलता है लोगों की छोटी सी लापरवाही से उनकी जान पर बन जाती है, जैसे कि चलती ट्रेन पर चढ़ना/उतरना, प्लेटफॉर्म के बीच की पटरियों को पार करना या रेलवे फाटक की अनदेखी कर गुजरना, ये सभी छोटी लापरवाही बड़ी घटनाओं के जिम्मेदार होती हैं. ऐसे ही एक हादसे की खबर महाराष्ट्र के अकोला रेलवे स्टेशन से आई. यहां एक मां-बेटी ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसे का शिकार हो गईं. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.
अकोला स्टेशन पर हुआ घटना
दरअसल, हादसा उस वक्त हुआ जब एक मां और बेटी अमरावती से मुंबई जाने वाली ट्रेन पर सवार हो रही थीं. मां और बेटी ने चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की. बेटी तो ट्रेन पर आराम से सवार हो गई, लेकिन जब महिला ट्रेन पर चढ़ रही थी, तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई. ट्रेन चलने लगी थी इस वजह से महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच घसीटती गई.
ये भी पढ़ें- 9 साल की इंस्टाग्राम क्वीन, पिता ने पढ़ने को बोला तो ले ली जान, जानें डिटेल्स
यहां देखें सीसीटीवी फुटेज-
लोगों ने महिला की जान बचाई
घटना के मौके पर उपस्थित लोगों ने महिला की स्थिति देखकर एक पल के लिए तो शॉक्ड हो गए. लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाते हुए, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला कोखींचकर बाहर निकाला. वहीं, ट्रैन पर सवार लड़की अपनी मां को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसी देख, चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूद गई. बताया जा रहा है कि लड़की को कुछ खास चोट नहीं आई. इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. महाराष्ट्र के अकोला रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर कल रात 8:30 बजे ये हादसा हुआ.
.
Tags: Indian railway, Maharashtra News