मुंबई स्थित
नालासोपारा हथियार मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बड़ा खुलासा किया है. एटीएस का कहना है कि हिंदू संगठन सनातन संस्था मुंबई, पुणे सहित कई अन्य जगहों पर आतंकी हमले कराना चाहती थी. एटीएस ने नालासोपारा मामले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें सनातन संस्था का नाम लिया है. ये पहली बार है कि एटीएस ने सनातन संस्था का नाम अधिकारिक रूप से सामने रखा है.
एटीएस ने कहा, "आरोपी सनातन संस्था (जिसका मुख्यालय गोवा में है), उसके सहयोगी संगठन 'हिंदू जागृति' और ऐसे ही अन्य संगठनों के सदस्य थे. वे तथाकथित हिंदू राष्ट्र की स्थापना की दिशा में प्रयास करने की प्रेरणा से प्रेरित थे जैसा कि मराठी पुस्तक 'क्षात्र धर्म' में व्याख्या की गई है. यह किताब सनातन संस्था ने प्रकाशित कराई थी."
एटीएस ने कहा कि गिरोह ने तथाकथित हिंदू धर्म, उसकी परंपराओं, रीति-रिवाजों आदि के खिलाफ बोलने, लिखने और गतिविधि करने वालों को निशाना बनाने के लिए पिस्तौल, बम का उपयोग करने की योजना बनाई थी ताकि आम लोगों को डराया जा सके. जांच में सामने आया कि दिसंबर, 2017 में पुणे में आयोजित वेस्टर्न म्यूजिक कॉन्सर्ट सनबर्न उनके निशाने पर था.
इस संबंध में संपर्क करने पर सनातन संस्था के प्रवक्ता चेतन राजहंस ने आरोपियों से कोई संबंध होने से इनकार किया.
आरोपपत्र में शरद कालस्कर (25), वैभव राउत (44), सदभावना गोंढलेकर (39), श्रीकांत पंगारकर (40), अविनाश पवार (30), लीलाधर उखिरडे (32),वासुदेव सूर्यवंशी (19), सुचित कुमार रंगास्वामी (37),भारत कुरने (37), अमोल काले (34), अमित बड्डी (27) और गणेश दशरत मिस्किन (28) के नाम हैं. ये सभी न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें पालघर जिले के नल्लासपारा, पुणे, औरंगाबाद और राज्य के अन्य स्थानों से गिरफ्तार किया गया था. उन पर गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ कानून, आईपीसी, हथियार कानून और महाराष्ट्र पुलिस कानून लगाये गये हैं. तीन से चार आरोपी अब भी फरार हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले में आरोपी शरद कालस्कर को पुणे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. शरद कालस्कर की सीबीआई ने
दाभोलकर हत्याकांड की जांच के लिए ATS से कस्टडी ली थी. अब शरद को मुंबई की आर्थर रोड जेल में लाया जाएगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें:
बाबरी विध्वंस की बरसीः UP में हाई अलर्ट, अयोध्या में भारी पुलिस बल तैनात
बुलंदशहर हिंसा का पूरा VIDEO: मारो...मारो... चिल्लाते हुए पत्थर फेंक रही थी भीड़
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 26/11 mumbai attack, ATS, Maharashtra, Mumbai, Pune, Terrorism, Terrorist
FIRST PUBLISHED : December 06, 2018, 08:53 IST