महाराष्ट्रः मुंबई में कोरोना का कहर, 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 9090 नए केस

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. फाइल फोटो
Coronavirus in Mumbai: बीएमसी के मुताबिक 3 अप्रैल को शाम 6 बजे तक 27 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 3, 2021, 8:00 PM IST
नई दिल्ली. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीएमसी के मुताबिक 3 अप्रैल को शाम 6 बजे तक शहर में 9090 नए केस सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. महामारी की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में ये सबसे ज्यादा मामले हैं. बीएमसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुंबई में 5,322 लोग संक्रमण का इलाज पाकर ठीक हुए हैं. शनिवार को हुए कुल टेस्ट की बात करें तो ये संख्या 43,597 है. बीएमसी के मुताबिक मुंबई जिले में रिकवरी रेट 83 फीसदी है. मुंबई में संक्रमण के मामलों के दोगुनी होने की रफ्तार 44 दिन की है.
शुक्रवार को आए 8832 मामले
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई में कोविड-19 के 8832 मामले आए. एक दिन पहले शहर में संक्रमण के 8646 मामले सामने आए थे. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि शुक्रवार को 20 मरीजों की मौत हुई जो दिसंबर 2020 के बाद सबसे अधिक संख्या है. मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,192 हो गयी है जबकि अब तक 11,724 लोगों की मौत हुई है.
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र कोरोना वायरस की ‘‘चिंताजनक स्थिति’’ कायम रही तो जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत पैदा हो सकती है. सोशल मीडिया पर राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 के मामलों की रोकथाम के लिए एक या दो दिनों में सख्त पाबंदी लगायी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो मैं लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं सकता.’’महाराष्ट्र में बिगड़ सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था
उन्होंने कहा, ‘‘ हम बिस्तरों, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले बिस्तरों की संख्या में इजाफा करेंगे लेकिन स्वास्थ्य पेशेवरों को लेकर क्या करेंगे? हम और अधिक स्वास्थ्यकर्मी कहां से लाएंगे? पिछले एक साल में अधिकतर स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 की चपेट में आए हैं.’’ ठाकरे ने कहा, ‘‘अब तक कोविड-19 टीके की 65 लाख खुराकें दी गयी हैं. बृहस्पतिवार को तीन लाख खुराकें दी गयी थी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग टीकाकरण के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं क्योंकि वे मास्क नहीं पहन रहे.
ठाकरे ने कहा कि लोगों को कोविड-19 के संबंध में नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार गरीबों की आजीविका और अर्थव्यवस्था की रक्षा करना चाहती है, लेकिन हम लोगों का जीवन भी बचाना चाहते हैं.’’

मुख्यमंत्री ने राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे महामारी की परिस्थिति का राजनीतिकरण नहीं करें.
शुक्रवार को आए 8832 मामले
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई में कोविड-19 के 8832 मामले आए. एक दिन पहले शहर में संक्रमण के 8646 मामले सामने आए थे. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि शुक्रवार को 20 मरीजों की मौत हुई जो दिसंबर 2020 के बाद सबसे अधिक संख्या है. मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,192 हो गयी है जबकि अब तक 11,724 लोगों की मौत हुई है.
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र कोरोना वायरस की ‘‘चिंताजनक स्थिति’’ कायम रही तो जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत पैदा हो सकती है. सोशल मीडिया पर राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 के मामलों की रोकथाम के लिए एक या दो दिनों में सख्त पाबंदी लगायी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो मैं लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं सकता.’’महाराष्ट्र में बिगड़ सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था
ठाकरे ने कहा कि लोगों को कोविड-19 के संबंध में नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार गरीबों की आजीविका और अर्थव्यवस्था की रक्षा करना चाहती है, लेकिन हम लोगों का जीवन भी बचाना चाहते हैं.’’
मुख्यमंत्री ने राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे महामारी की परिस्थिति का राजनीतिकरण नहीं करें.