श्रद्धा के दोस्त द्वारा न्यूज18 हिंदी को उपलब्ध कराई गई 2020 की इस तस्वीर में श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान साफ दिखाई देते हैं. फोटोः न्यूज18 हिंदी
नई दिल्ली. श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पूनावाला के बारे में नई जानकारी सामने आई है. श्रद्धा के दोस्त के द्वारा न्यूज18 हिंदी को उपलब्ध कराई गई एक्सक्लूसिव तस्वीर से साफ हो गया है कि आफताब लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान श्रद्धा को बुरी तरफ पीटता था. श्रद्धा के एक दोस्त ने साल 2020 की एक तस्वीर उपलब्ध कराई है, जिसमें श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान साफ देख रहे हैं. इससे साफ है कि आफताब को श्रद्धा को बुरी तरह पीटता था. बावजूद इसके लिविंग में रहते हुए इतना सब झेलकर भी श्रद्धा जिंदा रहना चाहती थी. श्रद्धा 2020 में वसई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुई थी. आफताब ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी. इस मारपीट के बाद चोट के निशान श्रद्धा के गले से लेकर गाल तक दिख रहे हैं.
वहीं दिल्ली पुलिस शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 24 स्थित आफताब के पुराने दफ्तर पहुँची. इस बीच वसई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर को जब आफताब अपने परिवार के साथ घर शिफ्ट कर रहा था, तब सोसाइटी के लोगों ने उससे वजह पूछी थी. वसई पुलिस के मुताबिक आफताब के पिता ने सोसाइटी के लोगों को बताया कि उनका बिजनेस मुम्बई में शुरू हो गया है और नायगांव से मुंबई की दूरी काफी ज्यादा है. दूरी मैनेजेबल न होने की वजह से वो घर मीरा रोड में शिफ्ट कर रहे हैं.
घर शिफ्ट करने के दौरान आफताब बिल्कुल शांत रहा और उसने सोसाइटी में किसी से बात नहीं की थी और दूसरे दिन दिल्ली के लिए रवाना हो गया था. वसई पुलिस के मुताबिक श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नाडर ने बताया कि आफताब के साथ लगातार झगड़ों और टार्चर से परेशान होकर श्रद्धा उसे छोड़ अपने माता-पिता के पास वापस आना चाहती थी, लेकिन आफताब उसके जाने के बाद खुदकुशी करने की धमकी देता था, जिससे वो वापस नहीं आ पाई.
READ: यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य बोले- जिहाद की आड़ में हत्याएं सुनियोजित साजिश
हालांकि अब भी वसई पुलिस आफताब के परिवार को ट्रेस नहीं कर पाई है. 3 नवंबर से परिवार पुलिस को बिना बताए गायब है.
.
Tags: Mumbai News, Shraddha murder case
PHOTOS: कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, नकाबपोशों ने बांधे हाथ-पैर, 50 लाख की ज्वैलरी-कैश लेकर हो गए फुर्र
PHOTOS: तो नहीं जा पा रहे केदारनाथ धाम? जानें क्या है वजह, रजिस्ट्रेशन के लिए कब तक करना है इंतजार
WTC Final : बैकफुट पर टीम इंडिया, ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 'ब्रेडमैन' का रिकॉर्ड