राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर फडणवीस ने गाया भक्ति गीत (Photo- Twitter/@Dev_Fadnavis)
मुंबई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman) के लिए आज भूमि पूजन (Bhumi Pujan) हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी. इस अवसर पर देश भर में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं. मुंबई (Mumbai) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) के कार्यालय में ऐसा ही एक कार्यक्रम हुआ जिसमें तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं समेत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra's Former CM Devendra Fadanvis) भी मौजूद रहे. इस मौके पर फडणवीस ने भक्ति गीत भी गाया.
इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बाला साहब ठाकरे का सपना पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी को अयोध्या जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जो करोड़ों लोगों के आस्था से जुड़ा मामला है उसके लिए शिवसेना कहती है कि भूमि पूजन नहीं करो. फडणवीस ने कहा कि मैं आज नेता नहीं बल्कि कारसेवक के तौर पर हूं और हमें किसी की चिंता नहीं है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे राजनीति में नहीं पड़ना है लेकिन मेरे सहयोगी पेपर में लिखते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे. मंदिर वहीं बनेगा और आज वही तारीख है. फडणवीस ने कहा कि जिसको राम मंदिर का क्रेडिट लेना है वो ले सकता है.
फडणवीस ने कहा कि मीर बकी ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए मंदिर को तोड़ा था.
#WATCH Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis sang devotional songs at BJP office in Mumbai on the occasion of 'Bhoomi Pujan' of Ram Temple in #Ayodhya, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/TXAZUNVmus
— ANI (@ANI) August 5, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra, Ram Mandir
'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा
World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर
Celeb Education: इंग्लैंड से पढ़ाई, बिजनेस की डिग्री, नेता संग डिनर डेट के बाद चर्चा में एक्ट्रेस