बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात की थी. (File Photo)
नई दिल्ली. महाराष्ट्र की राजनीति में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर हो गया है. शुक्रवार देर रात तक शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार बनाने की कवायद जारी थी. शरद पवार ने सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे का नाम ले लिया था लेकिन उनके भतीजे अजित पवार ने बाजी ही पलट दी. एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में अचानक फडणवीस ने सीएम और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की कवायद धरी की धरी रह गई. आखिर ये सब हुआ कैसे. क्या अजित पवार ने शरद पवार से बगावत कर दी है? या फिर महाराष्ट्र में बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई आधे घंटे की मुलाकात में आज की स्क्रिप्ट लिखी गई?
नई सरकार गठन के साथ ही वहां से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया. कुछ भी हो बीजेपी के गेमप्लान में कांग्रेस और शिवसेना नेता बुरी तरह से उलझ गए हैं. एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की थी. बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ विधायक अजित के साथ हैं जिनके सहयोग से बीजेपी ने सरकार बना ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Devendra Fadnavis, NCP, Sharad pawar, Shiv sena