नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. आम जनता जहां पहले ही इन पेट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमतों से परेशान है. वहीं सीएनजी और पीएनजी के दामों लगातार बढ़ोत्तरी ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. सीएनजी के दामों में पिछले तीन माह में यह चौथी बार बढ़ोत्तरी की गई है.
महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी (CNG) के दाम में 2 रुपये प्रति किलो और पीएनजी (PNG) के दाम में 1.50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. 17 दिसंबर की आधी रात से यह नई कीमतें लागू हो गई हैं. मुंबई में 63.50 रुपये प्रति किलो सीएनजी का भाव हो गया है. वहीं, भाव में बढ़ोतरी के बाद मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमतें 61.50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 63.50 रुपये प्रति किलो हो गई हैं. वहीं, पीएनजी के दाम 36.60 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 38 रुपये प्रति यूनिट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Omicron Cases in Mumbai: मुंबई में 16 दिन के लिए धारा 144 लागू, सार्वजनिक जगहों पर नहीं मना सकेंगे नए साल का जश्न
पिछले तीन महीनों के अंदर सीएनजी के दामों में चौथी बार बढ़ोतरी हुई है. देश में महंगाई का हाल इसी बात से जाना जा सकता है कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में पिछले 11 महीनों में सीएनजी की कीमतें 16 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई हैं. 8 लाख से भी ज्यादा लोगों पर इसका बुरा असर पड़ेगा.
मुंबई और आसपास के इलाकों में बढ़े सीएनजी के दामों की वजह से 8 लाख से भी ज्यादा लोगों पर असर पड़ेगा. इनमें 3 लाख कार चालक के अलावा ऑटो रिक्शा चालक, टैक्सी और बस भी शामिल हैं.
इस बीच देखा जाए तो अब मुंबई में सीएनजी के दाम 63.50 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. वहीं दिल्ली में 53.04 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 58.58 रुपये प्रति किलो सीएनजी के भाव हैं. पिछले दिनों आईजीएल ने भी दिल्ली एनसीआर में सीएनजी व पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी की थी.
बताते चलें कि राजधानी दिल्ली के मुकाबले मुंबई में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों की कीमतें काफी ज्यादा हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा दिल्ली में एक किलो सीएनजी गैस की कीमत 53.04 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CNG, CNG price, Fuel price hike, Mumbai News, Price Hike
सुष्मिता सेन ने फैमिली के साथ मनाया जश्न, सेलिब्रेशन में एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी पहुंचे- देखें PHOTOS
Photos: इंडियन बैंक के भीतर लॉकर उपभोक्ताओं ने शुरू किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, जानें क्यों?
PHOTOS: हिमाचली बेटी बलजीत ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, पिछली बार महज 300 मीटर से चूकीं थी