होम /न्यूज /महाराष्ट्र /बांग्लादेशी लड़की से बलात्कार के आरोप में कांस्टेबल निलंबित, दी थी ये धमकी... गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी

बांग्लादेशी लड़की से बलात्कार के आरोप में कांस्टेबल निलंबित, दी थी ये धमकी... गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी

रेप के आरोप में सांगली के कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. (फाइल फोटो)

रेप के आरोप में सांगली के कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. (फाइल फोटो)

Sangli Rape Case: अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस के एक कांस्टेबल, जिसे हाल ही में एक बांग्लाद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र में 17 वर्षीय बंगलादेशी लड़की से कांस्टेबल ने किया था बलात्कार
सांगली के पुलिस अधीक्षक डॉ बसवराज तेली ने गुरुवार को कांस्टेबल को निलंबित कर दिया
अदालत ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया

मुंबई. महाराष्ट्र के सांगली (Maharashtra’s Sangli) जिले में हाल ही में एक बांग्लादेशी लड़की से बलात्कार (Rape Case) के आरोप में गिरफ्तार किए गए पुलिस कांस्टेबल को अब निलंबित (Constable Suspended) कर दिया गया है. कांस्टेबल की गिरफ्तारी के बाद एक स्थानीय अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि सांगली के पुलिस अधीक्षक डॉ बसवराज तेली ने गुरुवार को कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

अधिकारियों ने कहा कि सांगली जिले में पुलिस कांस्टेबल, जिसे हाल ही में एक बांग्लादेशी लड़की से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उसे अब निलंबित कर दिया गया है. उसके खिलाफ सांगली के विश्रामबाग थाने में मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में एक स्थानीय अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पुलिस जांच में खुलासा…PAK से आया था NIA को धमकी भरा ई-मेल, कही थी मुंबई में आतंकी हमले की बात

पैसों के लिए दी थी पुलिस रेड की धमकी
निलंबित कांस्टेबल पर बांग्लादेश की 17 वर्षीय पीड़िता का दो बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप है, जो सांगली में एक महिला के साथ रह रही थी. पुलिस रेड की चेतावनी देने के एवज में उसने कथित तौर पर पीड़िता से दो लाख रुपये और आश्रय देने वाली महिला से पांच लाख रुपये लिए थे.

Tags: Bangladesh, Maharashtra, Rape Case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें