महाराष्ट्र सरकार में फिर मतभेद! कांग्रेस नेता बोले- शिवसेना और NCP नेताओं पर लगे आरोपों से बिगड़ रही पार्टी की छवि

मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वबंधु राय ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोपों से कांग्रेस (Congress) की छवि खराब होने की बात कही है.
मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वबंधु राय ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोपों से कांग्रेस (Congress) की छवि खराब होने की बात कही है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 11, 2021, 1:36 AM IST
मुंबई. महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार (Maharashtra Government) में एक बार फिर से मतभेद सामने आए हैं. इसे लेकर मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वबंधु राय ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोपों से कांग्रेस (Congress) की छवि खराब होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने आलाकमान से समय रहते इस बाबत कठोर फैसला लेने की मांग की. उनका कहना है कि गठबंधन में विश्वास और सामंजस्य की कमी है.
कांग्रेस आलाकमान को लिखे पत्र में विश्वबंधु राय ने कहा है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता की उपेक्षा हो रही है. ऐसे में महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी सरकार से कांग्रेस और जनता का नुकसान हो रहा है. इसके कारण इस सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं दिख रहा है. यह गठबंधन कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है.

उन्होंने इसके साथ ही यह भी लिखा है कि इन सब बातों को देखते हुए भविष्य में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को सहयोगी दलों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी और इसके कार्यकर्ताओं का भविष्य देखते हुए समय आ चुका है कि आलाकमान कोई कठोर निर्णय ले.
विश्वबंधु राय ने पत्र में लिखा है, 'महाराष्ट्र सरकार के सहयोगी दलों के नेताओं व उनके परिजनों के नाम अलग-अलग घोटालों में सामने आ रहे हैं. कई जांच एजेंसी आरोपों की जांच कर रही हैं. ऐसे में गठबंधन में शामिल कांग्रेस की छवि आम लोगों में खराब हो रही है. इसका वोटरों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है.'
कांग्रेस आलाकमान को लिखे पत्र में विश्वबंधु राय ने कहा है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता की उपेक्षा हो रही है. ऐसे में महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी सरकार से कांग्रेस और जनता का नुकसान हो रहा है. इसके कारण इस सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं दिख रहा है. यह गठबंधन कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है.

कांग्रेस नेता ने लिखा पत्र. (pic- News18)
उन्होंने इसके साथ ही यह भी लिखा है कि इन सब बातों को देखते हुए भविष्य में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को सहयोगी दलों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी और इसके कार्यकर्ताओं का भविष्य देखते हुए समय आ चुका है कि आलाकमान कोई कठोर निर्णय ले.

कांग्रेस नेता ने लिखा पत्र. (pic- News18)
विश्वबंधु राय ने पत्र में लिखा है, 'महाराष्ट्र सरकार के सहयोगी दलों के नेताओं व उनके परिजनों के नाम अलग-अलग घोटालों में सामने आ रहे हैं. कई जांच एजेंसी आरोपों की जांच कर रही हैं. ऐसे में गठबंधन में शामिल कांग्रेस की छवि आम लोगों में खराब हो रही है. इसका वोटरों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है.'