नागपुर में आरएसएस नेता से मुलाकात के दौरान समीर वानखेड़े. (फोटो-न्यूज़18)
मुंबई. एनसीबी (Narcotics Control Bureau) के पूर्व जोनल डायरेक्टर और मौजूदा समय में DGTS (Directorate General of Taxpayer Services) विभाग में कार्यरत IRS अधिकारी समीर वानखेड़े के राजनीति में एंट्री करने को लेकर अटकलों का बाजार बेहद ही गर्म है. इतना ही नहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह महाराष्ट्र से 2024 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं. दरअसल समीर वानखेड़े ने नागपुर में RSS हेडक्वार्टर में कई बड़े नेताओं से संपर्क साधा हुआ है. इन मुलाकातों के बाद से चर्चाओं का बाजार बेहद ही गर्म है और यह भी कहा जा रहा है कि, वह बीजेपी (BJP) के टिकट पर वाशिम क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं. हालांकि इस पर जब समीर वानखेड़े से सवाल किया गया तो उन्होंने अभी इस पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.
2024 से पहले बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
दरअसल इससे पहले समीर वानखेड़े लगातार वाशिम क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं. वाशिम समीर वानखेड़े का गृह जनपद है. इन दौरों के दौरान भी उनसे लगातार राजनीति में प्रवेश करने को लेकर सवाल किए जाते रहे हैं, लेकिन वह आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से मना करते रहे हैं. लेकिन RSS के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी कल नागपुर में हुई मुलाकात के बाद उनके जल्द ही राजनीति में आने की चर्चाओं को पुरजोर हवा मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक समीर वानखेड़े 2024 से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और वाशिम शहर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- विदेश में अमृतपाल के समर्थन में उतरे खालिस्तानी, भारतीय दूतावासों को बना रहे निशाना, ये 3 देश मेन टारगेट
शाहरुख खान के बेटे को किया था गिरफ्तार
बता दें कि एनसीबी का जोनल डायरेक्टर रहते हुए समीर वानखेड़े उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे, जब उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था. इतना ही नही, समीर वानखेड़े ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के दौरान ड्रग्स के कई मामलों का खुलासा करते हुए बॉलीवुड में हड़कंप मचा दिया था. अपने कार्यकाल के दौरान समीर वानखेड़े ने ड्रग्स का बड़ा कारोबार करने वाले अंडरवर्ल्ड की कमर तोड़ दी थी और दाऊद के कई गुर्गों को गिरफ्तार किया था.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Maharashtra News, Narcotics Control Bureau, RSS, Sameer Wankhede