ठाणे . मशहूर कन्नड़ लेखक एस.एल. भैरप्पा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर लगातार हमला कर विपक्षी दल देश में नकारात्मक माहौल पैदा कर रहे हैं. ठाणे में शनिवार को एक साहित्यिक समारोह को संबोधित करते हुए वयोवृद्ध लेखक ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक की बात आई तब विपक्ष ने देश के सशस्त्र बलों पर भी संदेह जताया. भैरप्पा (90) ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी धर्मनिरपेक्षता ‘जातिवादी राजनीति’ के अलावा और कुछ नहीं है.
अखिल भारतीय साहित्य परिषद, महाराष्ट्र प्रदेश एवं ठाणे के समन्वय प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, ‘विपक्ष कुछ भी सकारात्मक नहीं कहता. यह देश में नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश है. सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना करने के बजाय विपक्ष सबूत मांगता है. यह हमारे रक्षा बलों पर सवाल उठाता है.’ लेखक ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा, ‘अनुच्छेद 370 (जिससे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हुआ) का निरस्त होना देश में हुई सबसे अच्छी बात थी लेकिन विपक्ष वर्तमान में हो रही अच्छी चीजों को स्वीकार नहीं करता.’
कन्नड़ लेखक एस.एल. भैरप्पा का जन्म 20 जून 1931 को कर्नाटक के हासन जिले में हुआ था. वे देश के जाने माने लेखक हैं और कन्नड़ में लिखने के कारण वे कर्नाटक में लोकप्रिय हैं. देश के जाने माने उपन्यासकार, पटकथा लेखकों में से एक भैरप्पा की पुस्तकों का हिंदी और मराठी में अनुवाद हुआ है और वे ही बेस्टसेलर साबित हुई हैं. भैरप्पा की रचनाएं किसी खास शैली, विषय या विचार से बंध कर नहीं रहीं. उनकी प्रमुख रचनाएं कई सार्वजनिक बहसों और विवादों के केंद्र में रही हैं. उन्हें 2010 में 20वें सरस्वती सम्मान, 2015 में साहित्य अकादमी फैलोशिप और 2016 में पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Narendra Modi Government, Opposition