महाराष्ट्र में ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले आज से किसान आंदोलन शुरू होगा. आंदोलन के तहत किसान नासिक से मुंबई तक लॉन्ग मार्च निकालेंगे. कहा जा रहा है कि शाम चार बजे सभी आंदोलित किसान मुम्बई नाका और नासिक में जुटेंगे. फिर इसके बाद मुम्बई के लिए पैदल कूच करेंगे. 6 दिन का लम्बा मार्च करने के बाद वे 27 फरवरी को मुम्बई पहुंचेंगे. आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने मुम्बई में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
के मुताबिक, लगभग 50000 किसान इस लॉन्ग मार्च में शामिल होंगे. किसानों के अनुसार आधा महाराष्ट्र सूखे के हालात का सामना कर रहा है. यही वजह है कि सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए किसानों ने मार्च निकालने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि किसानों ने मार्च में अपनी पांच मांगों को शामिल किया है.
नियमित कार्य, राज्य में मवेशियों की देखभाल के लिए पशु शिविर, सूखा प्रभावित फसल के लिए मुआवजा, पीडि़त किसानों के बच्चों की स्कूल और ट्यूशन फीस और पेयजल मुहैया कराने की सुविधा शामिल है. साथ ही किसानों ने कुछ अन्य दीर्घावधि मांगें भी रखी हैं. उनका कहना है कि सरकार ने राज्य में बांध बनाए, जिन्हें अभी तक नहरों से नहीं जोड़ा गया है. इनमें से कुछ का काम अधूरा है, लेकिन अन्य बांधों को भी चालू किया जाना बाकी है. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इन परियोजनाओं को पूरा करना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2019, 10:40 IST