फिटनेस को लेकर सभी को ध्यान देने की जरूरत है.
नई दिल्ली. समय तेजी से भाग रहा है, उतनी ही तेजी से लाइफ स्टाइल भी बदल रही है. ऐसे में फिटनेस एक बड़ा मुद्दा बन जाता है. साथ ही इसका ध्यान रखना और भी चैलेंजिंग होता है. समय और उम्र के साथ अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. हालांकि लोग इसमें कई बार लापरवाही कर देते हैं जिसके चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन अब डॉ उमैरा ने नई तकनीक को शुरू किया है. इसका नाम रखा है क्वींस बाई डॉ. उमैरा. इस तकनीक के लॉन्च पर अभिनेता साहिल खान और अभिनेत्री हिना खान भी पहुंचे.
डॉ. उमैरा ने बताया कि क्वीन्स क्लिनिक ने हमेशा सौंदर्य उद्योग के लिए नई तकनीक लेकर आता है और ये लॉन्च भी उसी तर्ज पर है. ये फैट फ्रीजिंग के लिए भारत की पहली नॉन-इनवेसिव फ्रेंच तकनीक है. इस दौरान हिना ने कहा कि डॉ. उमैरा स्किन प्रॉब्लम्स को संभालने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं. वे सिर्फ मेरी डॉक्टर ही नहीं दोस्त भी हैं. इस दौरान साहिल खान ने कहा कि मुझे यकीन है इस नई तकनीक से मोटापे से जूझ रहे कई लोगों को फायदा होगा. वहीं कॉस्मोफिक्स टेक्नोवेशन के एमडी सौमेन दत्त ने भी नवीन तकनीकी की प्रशंसा की.
इससे पहले अभिनेत्री गौहर खान ने डॉ उमैरा के स्किनकेयर उत्पाद ‘क्वींस लिफ्ट’ को लॉन्च किया.इस मौके पर फिल्म निर्माता संदीप सिंह, अभिनेता इशितिराज शर्मा, अन्वेशी जैन और नेहा मलिक भी मौजूद थे. लॉन्च के अंत में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने लॉन्च के लिए डॉ. उमैरा को शुभकामनाएं दीं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम