नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission of India) ने नागपुर (Nagpur) में खून चढ़ाए जाने के बाद चार बच्चों के एचआईवी से संक्रमित ( HIV Positive) हो जाने संबंधी खबर को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को नोटिस जारी किया है. आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
केंद्र सरकार के विभाग को भी जारी हुआ नोटिस
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के खाद्य एवं औषधि विभाग के सचिव को भी नोटिस जारी कर कहा गया है कि मामले में शुरुआती जांच को लेकर छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाए.
बिना जांच किए ही चढ़ा दिया खून
आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चार बच्चों का थैलेसीमिया का उपचार चल रहा था, जिसमें रक्त चढ़ाए जाने के लिए पहले ‘न्यूकलिक एसिड टेस्ट’ कराना होता है, लेकिन संबंधित स्थान पर इसकी सुविधा नहीं थी और बच्चों में बिना जांच के ही खून चढ़ा दिया गया.
आयोग ने कहा कि उसने उस खबर का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि खून चढ़ाये जाने के बाद चार बच्चे एचआईवी से संक्रमित हो गए और इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई. उसका कहना है कि अगर यह खबर सच है तो यह पीड़ितों के मानवाधिकार का उल्लंघन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: HIV, Maharashtra News, Nagpur news