नागपुर रेलवे स्टेशन पर 2 साल में चूहों पर इतनी बड़ी रकम खर्च होने का खुलासा आरटीआई से हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर. देश का एक रेलवे स्टेशन (Railway Station) चूहों (Rat) से इस कदर परेशान है कि रोज चूहे पकड़ने के लिए 166 कर्मचारी लगाए जाते हैं. इतना ही नहीं चूहे पकड़ने की कार्रवाई में रोजाना 1.45 लाख रुपये भी खर्च किए जाते हैं. इन आंकड़ों से आप चौंक सकते हैं, लेकिन यह हकीकत है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के सेंट्रल ज़ोन का नागपुर स्टेशन (Nagpur Station) इस भीषण समस्या से जूझ रहा है. बीते 2 साल (730 दिन) में इस स्टेशन पर चूहों से निपटने में 10.56 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. आरटीआई (RTI) अर्जी पर मिले जवाब से इसका खुलासा हुआ है.
देशभर में चूहों से जूझ रहे रेलवे की परेशानी किसी से छिपी नहीं है. भारतीय रेलवे का एकाध ही स्टेशन ऐसा होगा जहां चूहों पर पानी की तरह से पैसा न बहाया जा रहा हो. हाल ही में न्यूज18 हिन्दी ने चेन्नई डिवीजन द्वारा एक चूहा पकड़ने पर 22 हजार रुपये खर्च करने का खुलासा किया था. लेकिन, नागपुर रेलवे स्टेशन की हालत तो चेन्नई से भी बुरी नजर आ रही है.
सुबह से शाम तक चूहे पकड़ते हैं 166 कर्मचारी
नागपुर डिवीजन ऑफिस ने आरटीआई में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि नागपुर रेलवे स्टेशन पर 8 प्लेटफार्म, 10 ट्रैक (रेलवे लाइन) और कई तरह के ऑफिस भी हैं. प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक सहित सभी कार्यालयों को चूहों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए हर रोज कुछ कर्मचारियों की तैनाती की जाती है. प्लेटफार्म नम्बर एक पर सबसे ज्यादा 10 कर्मचारी लगाए जाते हैं. इसके अलावा 2-3 पर 9 कर्मचारी और 6-7 पर 8 कर्मचारी लगाए जाते हैं. वहीं, ट्रैक नम्बर 1-4 पर 10, 5-6 पर 9 कर्मचारी आदि लगाए जाते हैं.
.
Tags: Indian railway, Nagpur, RTI, महाराष्ट्र
ब्लड शुगर का काम तमाम कर देता है यह सुनहरा मसाला, हर किचन में ही रहता है मौजूद, ये है सेवन का तरीका
साउथ की इन 6 एक्ट्रेसेज के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, काजल अग्रवाल से आगे हैं समांथा, कौन है पहले नंबर पर?
अनुराग कश्यप की फिल्म से किया डेब्यू, ‘पोन्नियिन सेलवन’ का बनीं हिस्सा,बेहद शानदार है शोभिता धुलिपाला का सफर