आलिया भट्ट (Alia Bhatt New Viral Video) का एक नया ऐड सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साभार: @moheyfashion instagam
ठाणे. एक हिंदू समर्थक संगठन ने नवी मुंबई (Navi Mumbai) में कपड़ों के एक ब्रांड के शोरूम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दावा किया कि शादी में होने वाली ‘कन्यादान’ रस्म संबंधी उसके विज्ञापन से समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. हिंदू जनजागृति समिति के सदस्यों ने कपड़ों के ब्रांड ‘मान्यवर’ की कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड के वाशी क्षेत्र में स्थित आउटलेट के बाहर शनिवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान तख्तियां ले रखी थीं. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की.
दक्षिणपंथी संगठन के प्रवक्ता डॉ उदय धुरी ने एक विज्ञप्ति में दावा किया कि कंपनी के विज्ञापन में हिंदू विवाह समारोहों के दौरान होने वाली ‘कन्यादान’ रस्म को ‘गलत तरीके से प्रस्तुत’ किया गया और इससे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
संगठन ने अपनी विज्ञप्ति में कंपनी से बिना शर्त माफी की मांग की और विज्ञापन को तुरंत वापस लेने को कहा. इसमें लोगों से इस ब्रांड का तब तक बहिष्कार करने की अपील की गई जब तक कि कंपनी द्वारा माफी नहीं मांग ली जाती और विज्ञापन वापस नहीं लिया जाता. इस विज्ञापन में अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aalia bhatt, Maharashtra, Thane