महाराष्ट्र: ठाणे में मिले कोरोना के 423 नए मरीज, राज्य में 19 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

महाराष्ट्र में कोविड-19 के चलते 48,648 लोगों की मौत हो चुकी है. (सांकेतिक तस्वीर)
Maharashta Corona Update: महाराष्ट्र में अब तक 18 लाख 92 हजार 707 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोविड-19 के चलते मौतों का आंकड़ा 48,648 है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 61,095 है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 20, 2020, 12:17 PM IST
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 423 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2,38,528 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में कोविड-19 रोगियों की संख्या 4,547 है जबकि 2,28,110 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
अधिकारियों ने बताया कि जिले में संक्रमण के चलते आठ और रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,871 हो गई है. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 (Covid-19) से मुक्त होने की दर 95.63 प्रतिशत है. वहीं संक्रमण से मृत्युदर 2.46 प्रतिशत है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या की 1.91 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें: नए साल का जश्न हो सकता है फीका, मुंबई में 'नाइट लॉकडाउन' की तैयारी
जिले में आने वाले शहरों की बात की जाए, तो कल्याण में अब तक संक्रमण के 56,355 मामले सामने आ चुके हैं. ठाणे में कुल 53,993, नवी मुंबई में 50,121 और मीरा भायंदर में 25,046 मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि ठाणे शहर में अब तक 1,286, कल्याण में 1,088, नवी मुंबई में 1,028 और मीरा भायंदर में 777 रोगियों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के 43,854 मामले सामने आ चुके हैं. जिले में 1,177 रोगियों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के हाल
राज्य में अब तक 18 लाख 92 हजार 707 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोविड-19 के चलते मौतों का आंकड़ा 48,648 है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 61,095 है. अच्छी खबर है कि 17 लाख 81 हजार 841 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र का सर्वाधिक प्रभावित जिला पुणे है. यहां अब तक 3 लाख 66 हजार 319 मरीज मिले हैं. जिनमें से 7,675 अपनी जान गंवा चुके हैं. यह आंकड़े कोविड-19 इंडिया वेबसाइट से लिए गए हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)
अधिकारियों ने बताया कि जिले में संक्रमण के चलते आठ और रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,871 हो गई है. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 (Covid-19) से मुक्त होने की दर 95.63 प्रतिशत है. वहीं संक्रमण से मृत्युदर 2.46 प्रतिशत है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या की 1.91 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें: नए साल का जश्न हो सकता है फीका, मुंबई में 'नाइट लॉकडाउन' की तैयारी
जिले में आने वाले शहरों की बात की जाए, तो कल्याण में अब तक संक्रमण के 56,355 मामले सामने आ चुके हैं. ठाणे में कुल 53,993, नवी मुंबई में 50,121 और मीरा भायंदर में 25,046 मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि ठाणे शहर में अब तक 1,286, कल्याण में 1,088, नवी मुंबई में 1,028 और मीरा भायंदर में 777 रोगियों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के 43,854 मामले सामने आ चुके हैं. जिले में 1,177 रोगियों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के हाल
राज्य में अब तक 18 लाख 92 हजार 707 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोविड-19 के चलते मौतों का आंकड़ा 48,648 है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 61,095 है. अच्छी खबर है कि 17 लाख 81 हजार 841 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र का सर्वाधिक प्रभावित जिला पुणे है. यहां अब तक 3 लाख 66 हजार 319 मरीज मिले हैं. जिनमें से 7,675 अपनी जान गंवा चुके हैं. यह आंकड़े कोविड-19 इंडिया वेबसाइट से लिए गए हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)