मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे का असर साफ देखा जा सकता है. अब तक महराष्ट्र के दो मंत्रियों समेत करीब 50 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिनों के सत्र के दौरान दो मंत्रियों समेत लगभग 50 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ जो पिछले साल कोरोना संक्रमित हुई थी उनकी कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के शीतकालीन सत्र में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई थी और सोमवार को अपने मंत्रालय से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए थे. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी ही नहीं थे कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई है.
इसे भी पढ़ें :- सेल्स में प्रसार के दौरान इम्यून सिस्टम से छिप जाता है कोरोनावायरस – स्टडी
गायकवाड़ ने ट्वीट करते हुए बताया कि मुझे मंगलवार को इस बात की जानकारी लगी है कि मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं. कल शाम मुझे हल्के लक्षण महसूस हुए थे. मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं और मैं ठीक हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है उन लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध करती हूं जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं.
इसे भी पढ़ें :- Omicron cases in Delhi: ‘येलो अलर्ट’ वाली दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले, कोविड केस में भी इजाफा
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,172 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,172 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गई जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इस बीच, राज्य के अहमदनगर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के आठ और विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके चलते विद्यालय में संक्रमित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 90 हो गई. हालांकि, थोड़ी राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया. राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 167 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajit Pawar, Assembly, Corona, Coronavirus, COVID 19, Maharashtra, Winter Session