मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस (coronavirus) के उपस्वरूप (Covid19 Sub Variant) बीए.4 और बीए.5 के 23 मामले सामने आने से ऐसे मरीजों की संख्या 49 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मुंबई स्थित कस्तूरबा अस्पताल केंद्रीय प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार 23 मामलों में बीए.5 के 17 और बीए.4 के छह मरीज हैं. राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे में इन मरीजों की रिपोर्ट का विश्लेषण कराया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि पुष्टि वाले 49 मामलों में से 28 मुंबई के, 15 पुणे के, चार नागपुर के और दो ठाणे के थे. कस्तूरबा प्रयोगशाला में एक जून से 18 जून के बीच 364 नमूनों की जांच की गई.
मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के 840 नए मामले आए और तीन मरीजों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि संक्रमितों की कुल संख्या 11,04,600 और मृतक संख्या 19,594 हो गई है. एक दिन पहले संक्रमण के 1898 मामले आए थे.
बीएमसी के बुलेटिन में बताया गया कि मुंबई में 92 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. अब तक कुल 10,72,963 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 12,043 उपचाराधीन मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 7733 जांच के साथ अब तक 1,74,59,528 नमूनों की जांच की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona in Maharashtra, Maharashtra News, Mumbai corona cases today