Coronavirus In Mumbai: अंधेरी पश्चिम बन रहा है कोरोना का नया हॉटस्पॉट, जुहू बीच बंद करने की तैयारी

कोविड-19 के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले मरीजों के टॉप 10 जिलों में से नौ महाराष्ट्र के हैं. फाइल फोटो
Coronavirus Cases In Maharashtra: अंधेरी पश्चिम (Andheri West) कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. इस बीच BMC प्रशासन जुहू बीच (Juhu Beach) बंद करने की तैयारी कर रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 26, 2021, 12:03 AM IST
मुंबई. मुबंई (Mumbai) स्थित अंधेरी पश्चिम (Andheri West) कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. इस वार्ड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. इस बीच प्रशासन जुहू बीच (Juhu Beach) बंद करने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल अंधेरी में प्रतिदिन 200 से 300 कोरोना संक्रममण के मामले आ रहे है. ऐसे में अधिकारियों ने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जांच पर जोर देना शुरू कर दिया है. बताया गया कि सोमवार को क्षेत्र से 300 के करीब मामले सामने आए, जो वार्ड में 0.97% की साप्ताहिक वृद्धि दर थी.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सहायक नगर आयुक्त विश्वास मटे ने कहा कि जुहू बीच पर पहले से ही हमारे मार्शल्स तैनात हैं जो फेस मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगा रहे हैं. सोमवार से हमने समुद्र तट के परिसर में स्थित भेल प्लाजा में एंटीजेन टेस्टिंग भी शुरू कर दिया है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सामान्य रखने के लिए हमने पुलिस से मदद मांगी है.
मुंबई में 3,512 नए मामले आएबता दें मुंबई में मंगलवार को 3,512 नए मामले आए, जिसके बाद कुल मामले 3,69,426 हो गए. इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई और 1,203 लोगों को छुट्टी मिली. मुंबई में अब 11,600 लोग मारे जा चुके हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,29,234 है. फिलहाल यहां 27,672 एक्टिव मामले हैं.
संक्रमण के मामलों में अचानक इजाफे के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने घोषणा की है कि 28 और 29 मार्च को निजी या सार्वजनिक जगहों पर होली मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,699 नए मामले
एक आदेश के जरिए BMC ने निजी और सार्वजनिक दोनों स्थानों पर होली समारोह पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 1897 की महामारी रोग अधिनियम और 2005 के आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र में मंगलवार कोविड-19 के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की यह संख्या पिछले साल के 20 नवंबर के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है. यहां अब 2,30,641 मरीजों का उपचार चल रहा है.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सहायक नगर आयुक्त विश्वास मटे ने कहा कि जुहू बीच पर पहले से ही हमारे मार्शल्स तैनात हैं जो फेस मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगा रहे हैं. सोमवार से हमने समुद्र तट के परिसर में स्थित भेल प्लाजा में एंटीजेन टेस्टिंग भी शुरू कर दिया है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सामान्य रखने के लिए हमने पुलिस से मदद मांगी है.

संक्रमण के मामलों में अचानक इजाफे के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने घोषणा की है कि 28 और 29 मार्च को निजी या सार्वजनिक जगहों पर होली मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,699 नए मामले
एक आदेश के जरिए BMC ने निजी और सार्वजनिक दोनों स्थानों पर होली समारोह पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 1897 की महामारी रोग अधिनियम और 2005 के आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र में मंगलवार कोविड-19 के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की यह संख्या पिछले साल के 20 नवंबर के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है. यहां अब 2,30,641 मरीजों का उपचार चल रहा है.