ठाणे में फर्नीचर मार्केट में शुक्रवार देर रात आग लग गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे स्थित फर्नीचर मार्केट में शुक्रवार देर रात आग लग गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बताया गया कि मुंबई से सटे भिवंडी स्थित मार्केट के हादसे में 50 से ज्यादा गोदाम आग की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों के अनुसार आग की चपेट में पूरा गोदाम आ गया. लोगों के सूचना देने के थोड़ी देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशों में जुट गई.
समाचार लिखे जाने तक दमकल की टीम मौके पर थी और आग पर नियंत्रण पाया जा रहा है. साथ ही अभी तक हादसे की वजहों का पता भी नहीं चल सका है. साथ ही इस आशय की जानकारी भी प्राप्त नहीं हो सकी थी कि इस हादसे में कितने लोग मारे गए या घायल हुए हैं.
अभी इस समाचार में और जानकारी का इंतजार है. बने रहें News18 Hindi के साथ
.
Tags: Fire incident, Maharashtra, Thane
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही