महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा केस मुंबई में मिले हैं. . (File pic)
मुंबई. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omircon Variant Cases in Mumbai) के खतरे को देखते हुए मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है. नए साल के मौके पर होने वाले जश्न के बीच कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए यह प्रतिबंध लागू किए गए हैं. बता दें देश में अब तक मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में से अधिकतर मामले महाराष्ट्र में ही मिले हैं. वहीं महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा केस मुंबई में मिले हैं. जिसके कारण 16 दिनों के लिए धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र में अब तक मिले ओमिक्रॉन के मामलों में 42 फीसदी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है जिसके कारण प्रशासन की चिंताएं और बढ़ गई हैं. आपको बता दें धारा 144 जहां लागू कर दी जाती है वहां पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी होती है. इसका पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है.
महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Cases in Maharashtra) के 8 नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में जो आठ ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं इनमें से किसी भी मरीज ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नए मामलों के साथ ही सार्स-सीओवी-2 के नए स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 28 हो गई है. इनमें से सात मामले मुंबई में सामने आए हैं और संक्रमितों में तीन महिलाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- चीनी कोरोना वैक्सीन ने बढ़ाई कई देशों की चिंता, वैज्ञानिकों ने कही ये बड़ी बात
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, ‘‘(पुणे स्थित) राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) द्वारा आज दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए. इनमें से सात मरीज मुंबई के हैं और एक मरीज वसई-विरार (मुंबई की एक छोटी बस्ती) का है. इसमें कहा गया कि इन आठ लोगों में सात को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है और उनके नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में जांच के वास्ते लिए गए.
विभाग ने बताया कि सभी संक्रमित 24 से 41 आयु वर्ग में हैं. इसने बताया कि आठ में से तीन में लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जबकि पांच में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं.
बुलेटिन में कहा गया, ‘‘प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, इनमें से कोई भी दूसरे देश से नहीं लौटा है.’’
इसमें कहा गया है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में से एक ने बेंगलुरु की यात्रा की थी, जबकि अन्य ने नई दिल्ली का दौरा किया था. बुलेटिन में कहा गया है कि आठ मरीजों में से दो अस्पताल में हैं और छह घरों में पृथक-वास में हैं तथा उनके करीबी संपर्कों का पता लगाया जा रहा है.
.
Tags: Covid-19 cases in Mumbai, Omicron variant, Section 144