महाराष्ट्र में फिर बढ़े कोरोना के मामले.
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर अभी कम नहीं हुआ है. एक दिन पहले जहां महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार के दायरे में आ गई थी, वहीं पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोविड केसेज के मामले में उछाल देखने को मिला है. 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना के 46 हजार 781 नए मामले सामने आए हैं, जबकि मंगलवार को महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के 40 हजार 956 मामले रिकॉर्ड हुए थे. एक दिन के अंदर ही महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आया 5 हजार का उछाल एक बार फिर चिंतित करने वाला है. सोमवार को 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम रही थी.
816 लोगों ने गंवाई जान
कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तो बढ़े ही हैं, वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़े में भी बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 816 लोगों की जान संक्रमण से चली गई. सोमवार को ये आंकड़ा 793 था. कोविड से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या एक दिन में 58 हजार 805 रही. इस तरह महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख 26 हजार 710 पहुंच गई है. कोविड के एक्टिव केस 5 लाख 46 हजार 129 हैं, जबकि राज्य में 78 हजार लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 46 लाख है.
दक्षिणी राज्यों में कोरोना दिखा रहा है विकराल रूप
यूं तो पूरे देश ही कोरोना से त्राहि-त्राहि कर रहा है, लेकिन दक्षिणी राज्यों में इसका असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा है. महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में भी कोरोना के केस बेतहाशा बढ़ रहे हैं. बेंगलुरू इसका नया एपिसेंटर बना हुआ है. वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी कोविड संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां मेडिकल फैसिलिटीज को लेकर लोग परेशान हैं. आंध्र और तेलंगाना सरकार ने भी अब संक्रमण की चेन रोकने के लिए कड़े लॉकडाउन का सहारा लिया है.
मौत के आंकड़े डरा रहे हैं
देश में 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं, और अब पॉजिटिव केसेज की संख्या 2,33,40,938 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 पहुंच गई. देश में एक्टिव केस 37,04,099 हैं और 1,93,82,642 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona infection, Corona Virus in Maharashtra, Coronavirus Case in India