बीते एक दिन में 601 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है. (फाइल फोटो)
मुंबई. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस के 24,136 मामले (Maharashtra Coronavirus Cases) सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 36,176 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. बीते एक दिन में 601 लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते मौत हुई है. इसके बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 14 हजार 368 हो गई है. राज्य में 52 लाख 18 हजार 768 लोग अब तक ठीक हुए हैं. जबकि अब तक 90,349 लोगों की कोविड-19 के चलते जान जा चुकी है.
वहीं मुंबई में 1,037 केस सामने आए हैं जबकि 1,427 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. मुंबई में बीते एक दिन में 37 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 27,649 हो गई है. जबकि अब तक 6 लाख 55 हजार 425 लोग ठीक हो गए हैं. जबकि मुंबई में अब तक 14,708 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में बीते 10 दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में भी मामलों में 36.7 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली समेत 6 राज्यों में एक्टिव मामले हुए आधे, तीन राज्यों में तेजी से बढ़े केस
सरकार ने बदले होम आईसोलेशन के नियम
बता दें महाराष्ट्र सरकार ने लगातार कम हो रहे मामलों के चलते नियमों में बदलाव किया है. सरकार के आदेश के मुताबिक अधिक संक्रमण दर वाले 18 जिलों में कोविड-19 मरीजों के गृह पृथक-वास में रहने पर रोक लगाने का फैसला किया है. इन क्षेत्रों के मरीजों को कोविड देखाभल केंद्र में भर्ती किया जाएगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल 36 जिलों में सतारा, सिंधदुर्ग, रत्नागिरी, उस्मानाबाद, बीड, रायगढ़, पुणे, हिंगोली, अकोला, अमरावती, कोल्हापुर, ठाणे, सांगली, गढ़चिरौली, वर्धा, नासिक, अहमदनगर और लातूर में औसत संक्रमण दर अधिक है.
आमतौर पर बिना लक्ष्ण वाले और हल्के कोरोना वायरस संक्रमण वाले मरीजों को घर में ही पृथक-वास में रहने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें- मौत के कितने घंटे बाद तक एक्टिव रहता है कोरोना? एम्स फोरेंसिक चीफ ने बताया
टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 3,27,000 मरीज उपचाराधीन हैं और स्वस्थ होने की दर 93 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.5 फीसदी है. हालांकि, 18 जिलों में संक्रमण की दर राज्य के औसत से अधिक करीब 12 फीसदी है.
मंत्री ने कहा, '' राज्य सरकार ने इन 18 जिलों में गृह पृथक-वास पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारियों को कोविड देखभाल केंद्रों की संख्या बढ़ाने और सभी मरीजों को वहां भर्ती कराने को कहा गया है.''
कोविड-19 टीके की खरीद के लिए राज्य द्वारा जारी वैश्विक निविदा के बारे में टोपे ने कहा, '' किसी भी टीका निर्माता से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हमने स्पूतनिक-वी टीके के लिए रूसी निर्माता कंपनी को ई-मेल भेजे हैं लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. केंद्र को राज्यों की तरफ से निविदा जारी करनी चाहिए.''
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona cases in maharashtra, Corona Virus in Maharashtra, Covid-19 cases in Maharashtra, Mumbai corona cases today