महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा नए केस, लातूर में नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र सरकार जल्द ही लॉकडाउन पर फैसला लेने वाली है. (सांकेतिक तस्वीर)
Coronavirus Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 23 लाख 14 हजार 413 मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक 21 लाख 34 हजार 072 लोग ठीक हो चुके है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 15, 2021, 8:15 PM IST
मुंबई. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के नए मामलों (Maharashtra Coronavirus New Cases) में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के 16,620 नए केस सामने आए हैं जो कि पिछले कुछ महीनों में सबसे अधिक हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 50 लोगों की मौत हुई है. वहीं 8,861 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 23 लाख 14 हजार 413 मामले सामने आए हैं. जबकि अब तक 21 लाख 34 हजार 072 लोग ठीक हो चुके है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते 52,861 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 26 हजार 231 पहुंच गई है.
राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए लातूर में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं. लातूर में रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा साप्ताहिक बाजारों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. बता दें पुणे, नागपुर, ठाणे और मुंबई में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं पुणे में 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे. अकोला, परभणी में फिर लॉकडाउन लगाया गया है. दिल्ली- NCR, गोवा, गुजरात, केरल और राजस्थान से महाराष्ट्र में एंट्री करने पर निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के 5 सबसे खतरनाक स्पेस हथियार, जो पलक झपकते टारगेट को मिटा सकते हैंदेश में पिछले 84 दिनों में आए सर्वाधिक मामले
बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार जल्द ही राज्य में लॉकडाउन पर फैसला कर सकती है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर राज्य के लोगों को चेतावनी दी है कि वह तय नियमों का पालन करें अन्यथा राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
बता दें, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए, जो पिछले 84 दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है. इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें- बंगाल में TMC को घेरने के लिए BJP का बड़ा दांव, कई सांसदों को मैदान में उतारा

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए लातूर में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं. लातूर में रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा साप्ताहिक बाजारों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. बता दें पुणे, नागपुर, ठाणे और मुंबई में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं पुणे में 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे. अकोला, परभणी में फिर लॉकडाउन लगाया गया है. दिल्ली- NCR, गोवा, गुजरात, केरल और राजस्थान से महाराष्ट्र में एंट्री करने पर निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी है.

बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार जल्द ही राज्य में लॉकडाउन पर फैसला कर सकती है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर राज्य के लोगों को चेतावनी दी है कि वह तय नियमों का पालन करें अन्यथा राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
बता दें, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए, जो पिछले 84 दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है. इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें- बंगाल में TMC को घेरने के लिए BJP का बड़ा दांव, कई सांसदों को मैदान में उतारा
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे.