Mumbai Local Train News Update Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे और दीवा रेल खंड (Thane Diva Rail Section) के बीच पांचवीं और छठी रेल लाइन (Rail Line) बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके तहत 23 जनवरी को 14 घंटे इस रेल खंड पर निर्माण कार्य किया जाएगा. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने जानकारी दी है कि 23 जनवरी को 14 घंटे होने वाले इस निर्माण कार्य के कारण मुंबई में रेल यातायात (Mumbai Local Trains) भी प्रभावित होगा. यह कार्य डाउन फास्ट लाइल और अप फास्ट लाइन पर होने हैं. इस दौरान जो भी रेल संचालन होगा, वो अप और डाउन स्लो लाइंस पर होगा.
सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 14 घंटे का यह निर्माण कार्य 23 जनवरी, 2022 को शनिवार रविवार की दरम्यानी रात 01:20 बजे शुरू होगा जो दोपहर 3.20 बजे तक चलेगा. यह डाउन फास्ट लाइन पर होगा. इसी दौरान अप फास्ट लाइन पर भी रविवार दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक कार्य चलेगा.
जानकारी दी गई है कि 22 जनवरी को रात 11:40 बजे के बाद दादर से चलने वाली सभी ट्रेनों को 22-23 जनवरी की दरम्यानी रात 2 बजे तक माटुंगा से कल्याण के लिए डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा. हालांकि 11003 दादर सावंतवाड़ी रोड तूतारी एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय शेड्यूल पर ही चलेगी. कल्याण के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जनवरी को देर रात 12 बजे के बाद चलने वाली डाउन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को मुलुंद से कल्याण की ओर स्लो लाइन पर भेजा जाएगा. यह ट्रेनें ठाणे रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी.
देर रात 2 बजे से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली सभी लोकल और अन्य ट्रेनों को मुलुंद और कल्याण के बीच डायवर्ट किया जाएगा. कल्याण की ओर जाने वाली ट्रेनें ठाणे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. ठाणे स्टेशन के यात्री दादर और कल्याण स्टेशनों से ट्रेनें पकड़ सकेंगे. कोंकण जाने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनें ठाणे के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से जाएंगी. 14 घंटे के काम के बाद कल्याण वाली ट्रेनें ठाणे के प्लेटफॉर्म 5 से जाएंगी.
22 जनवरी को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
17618 नांदेड़ मुंबई तपोवन एक्सप्रेस
11030 कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस
12140 नागपुर मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस
23 जनवरी को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
22105/22106 मुंबई पुणे मुंबई इंद्रायणी एक्सप्रेस
22119/22120 मुंबई करमाली मुंबई तेजस एक्सप्रेस
11007/11008 मुंबई पुणे मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस
17617 मुंबई नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस
12071/12072 मुंबई जालना मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस
11029 मुंबई कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस
12139 मुंबई नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
16346 तिरुवनंतपुरम-LTT नेत्रवटी एक्सप्रेस (21 जनवरी)
12052 मडगांव मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस (22 जनवरी)
10112 मडगांव मुंबई कोंकण कान्या एक्सप्रेस (22 जनवरी)
16345 एलटीटी तिरुवनंतपुरम नेत्रवटी एक्सप्रेस (23 जनवरी)
12051 मुंबई मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस (23 जनवरी)
10103 मुंबई मडगांव मंडोवी एक्सप्रेस (23 जनवरी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Maharashtra, Mumbai Local train, Thane