महाराष्ट्र में विनायक दामोदर सावरकर को लेकर सियासत गर्मा रही है.(Photo-Twitter)
मुंबई. महाराष्ट्र में विनायक दामोदर सावरकर को लेकर सियासत गर्मा रही है. यहां सावरकर को महान बताते हुए शिवसेना के दोनों खेमे लगातार बयान दे रहे हैं तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उद्धव ठाकरे के सीधे निशाने पर आ गए हैं. उद्धव की कांग्रेस से चल रही नजदीकी पर बीजेपी उन पर हमलावर है. इसी बीच बीजेपी ने सावरकर यात्रा निकालने की घोषणा कर महाविकास अघाड़ी को घेरने की पूरी योजना भी बना ली है. बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में ‘वीर सावरकर गौरव यात्रा’ निकालेगी. 36 विधान सभाओं में इस यात्रा के तहत कार्यक्रम किए जाने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि उद्धव अपनी जरूरत के लिए बयान देते हैं और यूटर्न लेते रहते हैं.
आशीष शेलार ने कहा कि 36 विधान सभाओं में ‘वीर सावरकर यात्रा’ की जाएगी. इस दौरान विनायक दामोदर सावरकर के कार्यों और त्याग पर प्रकाश डाला जाएगा. गीतों का प्रदर्शन करेंगे. यह गौरव यात्रा हम हर जगह करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने मुंबईकरों से गुजारिश की है कि जो भी सावरकर प्रेमी हैं वह इस गौरव यात्रा में सम्मिलित हों. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सावरकर पर सिर्फ भाषण देकर घर में ‘गौरव यात्रा’ न निकालें. उद्धव ठाकरे अपनी जरूरत के हिसाब से बयान देते हैं. वह बस “मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी” पर ही उद्धव का फोकस रहता है. महाराष्ट्र में U-turn का मतलब उद्धव ठाकरे है.
राहुल के सावरकर पर दिए बयान के बाद मचा है हंगामा
गौरतलब है कि राहुल गांधी के, ‘मैं सावरकर नहीं हूं गांधी हूं’ के बयान पर बीजेपी नेताओं ने विरोध जताया है. शिंदे-फडणवीस ने नाराजगी जाहिर की है, तो वहीं ‘महाविकास अघाड़ी’ का ही हिस्सा उद्धव ठाकरे ने भी सावरकर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सावरकर पर गलत बयानी न करने को लेकर नसीहत भेजी है. वहीं बीजेपी ने राहुल को सावरकर के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है और इसका जवाब ‘सावरकर यात्रा’ से देने की तैयारी की है.
शिंदे के निशाने पर भी राहुल और उद्धव
हाल ही में विधानमंडल के बजट सत्र के समापन के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट को हिंदुत्व के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी की जानबूझकर सावरकर और प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने के लिए निंदा करता हूं. जनता राहुल गांधी को सड़क पर चलने नहीं देगी.’’
.
Tags: Maharashtra bjp, Maharashtra News, Mumbai News, Uddhav thackeray, V D Savarkar
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल