ठाणे: महाराष्ट्र में 2 अप्रैल को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. मामला ठाणे जिला का है. यहां के कसारा में आसनगांव-आटगांव रेलवे क्रॉसिंग पर एक छोटा ट्रक इस रेल हादसे का कारण बनसे से बच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे रेलवे क्रॉसिंग पर ही खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में शूट किया है.
वीडियो को क्रॉसिंग के दूसरी ओर से शूट किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि आसनगांव-आटगांव रेलवे क्रॉसिंग के दोनों गेट बंद हैं. सामने एक बाइक सवार क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहा है. तभी एक छोटा ट्रक तेज रफ्तार से रेलवे क्रॉसिंग की ओर आता है और बैरियर से टकरा जाता है. तभी तेज रफ्तार से एक रेलगाड़ी भी क्रॉसिंग से निकलती है.
#ViralVideo – ठाणे के कसारा में जब बाल-बाल टल गई बड़ी रेल दुर्घटना। आसनगांव-आटगांव रेलवे क्रासिंग को तोड़कर जब एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आने वाला था टेम्पो। @News18India @Central_Railway @RailMinIndia @rpfcr @grpmumbai @drmmumbaicr @ShivajiIRTS @mumbairailusers @mumbaimatterz pic.twitter.com/AbLCMWQRA7
— Diwakar Singh (@Diwakar_singh31) April 4, 2022
वीडियो में यह दिखाई नहीं पड़ता कि ट्रक क्रॉसिंग बैरियर से टकराने के बाद सही सलामत खड़ा रहता है या पलट जाता है. लेकिन एक अच्छी बात यह रहती है कि ट्रक रेलगाड़ी से टकराने से बच जाता है. वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ट्रक ड्राइवर को खरी खोटी सुना रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि ट्रक ड्राइवर को बैरियर दिखाई नहीं पड़ रहा और वह ट्रेन आने से पहले क्रॉसिंग को पार करना चाहता हो. इसी लापरवाही के कारण यह हादसा होता है.
भारत में ऐसे रेल हादसे बहुतायत में होते हैं, क्योंकि लोग थोड़ी देर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के गुजरने का इंतजार नहीं कर सकते. रेलवे क्रॉसिंग बैरियर के बंद होने का मतलब ही होता है कि ट्रेन गुजरने वाली है. ऐसे में क्रॉसिंग को पार करना खतरे से बिल्कुल भी खाली नहीं होता. इसीलिए कहा गया है दुर्घटना से देर भली. लेकिन कुछ उदंड और नियमों को ठेंगा दिखाने वाले लोग बैरियर बंद होने के बावजूद रेलवे क्रॉसिंग पार करने की गुस्ताखी करते हैं और हादसे को न्योता देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Thane, Train accident