एमवीए के कब्जे में आई सीटों पर नागपुर, औरंगाबाद और अमरावती शामिल हैं. (फाइल फोटो- PTI)
मुंबई. महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे-भाजपा गठजोड़ को झटका देते हुए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने शिक्षक और स्नातक कोटे की 5 में 3 सीट पर जीत हासिल कर ली. एमवीए के कब्जे में आई सीटों पर नागपुर, औरंगाबाद और अमरावती शामिल हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के ज्ञानेश्वर म्हात्रे को कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी घोषित किया गया. वहीं नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सत्यजीत तांबे विजयी रहे. उन्होंने एमवीए समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को हराया गया.
दूसरी तरह नागपुर मंडल शिक्षक सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. एमवीए समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नागोराव गनार को हराकर नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. बता दें कि एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी लड़की से बलात्कार के आरोप में कांस्टेबल निलंबित, दी थी ये धमकी
यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि नागपुर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गृह जिला है. वहीं बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी गनार इस सीट से मौजूदा एमएलसी हैं.
ये भी पढ़ें- शिवसेना में बगावत के बारे में शरद पवार ने पहले ही कर दिया था उद्धव ठाकरे को आगाह: अजित पवार
इसके अलावा औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उम्मीदवार विक्रम काले ने जीत दर्ज की, जबकि अमरावती मंडल की स्नातक सीट पर शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार धीरज लिंगाडे ने जीत दर्ज की. कांग्रेस प्रत्याशी लिंगाडे ने इस सीट पर मौजूदा विधान परिषद सदस्य और भाजपा उम्मीदवार रंजीत पाटिल को 3000 से अधिक वोटों से हराया.
पांच परिषद सदस्यों का छह साल का कार्यकाल (शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 3 और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से 2) सात फरवरी को समाप्त हो रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra News, MLC Election 2022
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त