जांच एजेंसिया धमकी भरे मैसेज की जांच कर रही हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुंबई में 26/ 11 जैसे हमले की धमकी के मामले में पुलिस को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने इस मामले मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जो शख्स गिरफ्तार हुआ है उसका नाम भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जिनका जिक्र धमकी भरे मैसेज में किया गया था.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को शनिवार रात को व्हाट्सप नंबर पर मुंबई में दोबारा 26/11 जैसे हमले की धमकी भरा मैसेज मिला था. व्हॉट्सप मैसेज में कुछ संदिग्धों की फोटो और नंबर भी शेयर किया गया था. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किया शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जांच एजेंसियों द्वारा उसके नंबर को विरार में ट्रैक किया गया.
महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई पुलिस उससे पूछताछ में जुटे ताकि यह पता चल सके कि उसका नम्बर और आइडेंटिटी धमकी देनेवाले शख्श ने क्यों इस्तेमाल की है और उसका इस मामले से क्या तालुक है. बता दें कि धमकी में कहा गया था कि भारत में 6 साथी इस काम को अंजाम देने के लिए. पुलिस ने इस मामले में वर्ली थानें में एफआईआर भी दर्ज की है.
हम छह लोग करेंगे हमला
अधिकारियों ने बताया कि एक संदेश में कहा गया है कि छह लोग हमला करेंगे, जबकि एक अन्य संदेश में कहा गया है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है, जिससे 26/11 हमले की याद आ जाएगी. शहर के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संदेश मिलने के बाद राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और शहर के पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है.
शहर को उड़ाने की दी गई धमकी
फणसालकर ने कहा, ‘‘पुलिस को शुक्रवार देर रात संदेश मिले, जिनमें धमकी दी गई कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किया जाएगा और शहर को उड़ा दिया जाएगा. संदेशों में 26/11 हमलों में शामिल आतंकवादी अजमल कसाब और अलकायदा के (मारे जा चुके) सरगना अयमान अल जवाहिरी का भी जिक्र है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह भी जिक्र किया गया है कि उनके कुछ सहयोगी भारत में काम कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि धमकी देने वाले संदेश जिस नंबर से भेजे गए थे, उसका कोड पाकिस्तान का है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन संदेशों को गंभीरता से लिया है. धमकी भरे संदेशों की जांच करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. हम तटीय सुरक्षा को लेकर चौकन्ने हैं और तटरक्षक बल के साथ समन्वय कर रहे हैं.’’
(इनपुट भाषा के साथ)
.
Tags: 26/11 Terror Attack, Mumbai, Mumbai Terrorist Attack