मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार को एक और झटका लगा है. शिवसेना के 34 विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर पार्टी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का समर्थन किया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल को भेजे गए विधायकों के हस्ताक्षर वाले लेटर में उन्होंने एकनाथ शिंदे को अपना नेता घोषित किया है.
उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों की इमरजेंसी बैठक को संबोधित करना शुरू कर दिया है. हालांकि एकनाथ शिंदे ने इस मीटिंग को अवैध करार दिया है. वहीं अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना और हिंदुत्व में कोई अंतर नहीं है. हमने बाला साहेब के सिद्धांतों को नहीं छोड़ा है.
खबर है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में आज शाम 7 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि गुवाहाटी में कैंप कर रहे शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से वर्चुअल मुलाकात के लिए समय मांगा है.
ये भी पढ़ें : Video: शिवसेना विधायक का बड़ा आरोप- मुझे अगवा कर कैद में रखा, मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं
इस दौरान वे राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की संख्या दिखा अपनी ताकत दिखाएंगे. उम्मीद है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एकनाथ शिंदे अपने विधायकों से राज्यपाल की मुलाकात करवाएंगे. हालांकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और वे मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं.
एमवीए नेताओं के बीच हुई बैठक के बारे में सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया है कि ठाकरे बहुमत के लिए आंकड़ों के खेल को लेकर निश्चिंत हैं. उन्हें भरोसा है कि उनके पास पर्याप्त विधायक मौजूद हैं. हालांकि मुख्यमंत्री जानते हैं कि शिंदे की घर वापसी मुश्किल है. लेकिन उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि कई विधायक वापस लौट आएंगे. अगर बागी विधायक पार्टी में नहीं लौटते हैं तो उद्धव ठाकरे सरकार का गिरना तय माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Uddhav Thackeray, Shivsena
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में प्राचीन काल से रक्षाबंधन को खेली जा रही है बग्वाल, देखें दिलकश तस्वीरें
सलमान रुश्दी: जिनकी एक किताब ने दुनियाभर में मचाया बवाल, जारी हुए फतवे, सिर कलम करने की मिली धमकी
तस्वीरों में देखिये दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, खूबसूरती देख थम जाएंगी नजरें, पर्यटकों को लुभाएगा चिनाब पुल