सफर कर रहे थे संदिग्ध. (FIle Photo)
नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से 42 लोग संक्रमित हैं. इसके चलते महाराष्ट्र आने-जाने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. इन सबके बुधवार को मुंबई से दिल्ली आ रही गरीबरथ एक्सप्रेस (garibrath express) से कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध यात्रियों को पालघर स्टेशन पर उतार लिया गया है. इसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
पश्चिमी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन सभी 4 संदिग्धों के हाथ में उन्हें घर में पृथक रहने के लिए स्टैंप लगाया गया था. ये सभी जर्मनी से वापस लौटे थे. इनमें कोरोना के संदिग्ध लक्षणों के कारण उनको 14 दिन घर पर रहने की सलाह दी गई थी. इसके बावजूद वे ट्रेन में सफर कर सूरत जा रहे थे.
Chief Public Relation Officer, Western Railway: 4 persons suspected to have #COVID19 who had flown down from Germany&were heading to Surat, were deboarded from Garib Rath train in Palghar today. They had 'home quarantine stamp' on their hands, still they were defying the protocol pic.twitter.com/o24vk9LtQK
— ANI (@ANI) March 18, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Virus, Maharashtra