होम /न्यूज /महाराष्ट्र /गरीबरथ एक्‍सप्रेस से उतारे गए 4 कोरोना संदिग्‍ध, हाथ में सील के बावजूद कर रहे थे यात्रा

गरीबरथ एक्‍सप्रेस से उतारे गए 4 कोरोना संदिग्‍ध, हाथ में सील के बावजूद कर रहे थे यात्रा

सफर कर रहे थे संदिग्‍ध. (FIle Photo)

सफर कर रहे थे संदिग्‍ध. (FIle Photo)

हाथ में स्‍टैंप लगा होने के कारण उनकी पहचान ट्रेन में टीटीई ने की. इसके बाद उन्‍हें पालघर रेलवे स्‍टेशन पर उतारा गया.

    नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से 42 लोग संक्रमित हैं. इसके चलते महाराष्‍ट्र आने-जाने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. इन सबके बुधवार को मुंबई से दिल्‍ली आ रही गरीबरथ एक्‍सप्रेस (garibrath express) से कोरोना वायरस के 4 संदिग्‍ध यात्रियों को पालघर स्‍टेशन पर उतार लिया गया है. इसके बाद उन्‍हें सरकारी अस्‍पताल ले जाया गया.

    पश्चिमी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन सभी 4 संदिग्‍धों के हाथ में उन्‍हें घर में पृथक रहने के लिए स्‍टैंप लगाया गया था. ये सभी जर्मनी से वापस लौटे थे. इनमें कोरोना के संदिग्‍ध लक्षणों के कारण उनको 14 दिन घर पर रहने की सलाह दी गई थी. इसके बावजूद वे ट्रेन में सफर कर सूरत जा रहे थे.




    हाथ में स्‍टैंप लगा होने के कारण उनकी पहचान ट्रेन में टीटीई ने की. इसके बाद उन्‍हें पालघर रेलवे स्‍टेशन पर उतारा गया. सभी को सरकारी अस्‍पताल ले जाया गया है. उन्‍हें जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

    राज्‍य में 42 मामले
    बता दें कि पुणे में 28 साल की एक महिला कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई है. संक्रमित महिला फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा पर गई थी. इसके साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के कुल 42 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि महिला 15 मार्च को भारत लौटी थी. उसे 17 मार्च को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    महाराष्‍ट्र में हुई है 1 मौत
    मंगलवार को महाराष्ट्र में 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. इस मौत के बाद भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 3 हो गई है. संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने कई कड़े कदम उठाए हैं. मुंबई में सड़कों पर या किसी भी सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. इसके लिए मार्शल सड़कों पर निगरानी रखेंगे.

    यह भी पढ़ें: सोनम ने एयरपोर्ट पर कराई जांच, अब पति के साथ खुद को किया कमरे में बंद

    Tags: Corona Virus, Maharashtra

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें