सेंट बेथल गॉस्पेल चर्च में चल रहे अवैध बाल गृह से 45 बच्चों को बचाया गया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर- News18)
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगरीय इलाके नवी मुंबई के सीवुड स्थित में सेंट बेथल गॉस्पेल चर्च में चल रहे अवैध बाल गृह से 45 बच्चों को बचाया गया गया है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट करके बताया कि, ‘नवी मुंबई में बेथेल गॉस्पेल चर्च द्वारा चलाए जा रहे अवैध बाल गृह से 45 बच्चों को बचाया गया है, जिसे एनसीपीसीआर द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था.’
बता दें कि इस चर्च के पादरी पर 4 लड़कियों ने यौन शोषण करने का आरोप लगाए थे. इस संबंध में चर्च के पास्टर राजकुमार येशुदासन को गिरफ्तार कर लिया गया था. पादरी की गिरफ्तारी के बाद चर्च की वैधता पर सवाल उठने लगे थे. इसे लेकर बीजेपी की महाराष्ट्र महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष चित्रा बाघ ने इस चर्च को ध्वस्त किए जाने की मांग की थी.
इसके बाद शुक्रवार को नवी मुंबई नगर निगम और सिडको के अधिकारी इस चर्च परिसर में पहुंचे और यहां कई अनिमित्तताएं देखी. इसके बाद नगर निगम और सिडको के संयुक्त ऑपरेशन में शुक्रवार को इस चर्च को धवस्त कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Church Incident, Mumbai News
हनीमून छोड़ सीरीज खेलने पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर भी नहीं मिलेगा मौका!
सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने से पहले कई बार 16 शृंगार कर चुकी हैं कियारा आडवाणी, शादी से पहले एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक चर्चे में
PHOTOS: चांदी जैसा चमकदार नदी का पानी! हवा में तैरती हुई नाव... विदेश नहीं भारत का ही है ये नजारा, देखें तस्वीरें