एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल चुने गए हैं (File Photo)
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी हलचल के बीच एनसीपी (NCP) से बड़ी खबर सामने आई है. अजित पवार (Ajit Pawar) को हटाकर जयंत पाटिल (Jayant Patil) को एनसीपी के विधायक दल का नेता (NCP Legislative Party Leader) बनाया गया है. शनिवार की शाम हुई एनसीपी विधायक दल की बैठक में जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता चुना गया. इस बैठक में शरद पवार भी मौजूद थे.
मुंबई के वाई वी चव्हाण सेंटर में आयोजित एनसीपी के विधायकों की बैठक में अजित पवार को पद से बर्खास्त करने का निर्णय किया गया. पहले अजित पवार विधायक दल के नेता थे. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनसीपी ने अजित पवार से डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है.
बता दें, अजित पवार, बीजेपी के समर्थन से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले चुके हैं. जबकि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra, NCP, Sharad pawar