मालेगांव मध्य विधानसभा सीट (Malegaon Central Assembly Seat) से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रत्याशी मोहम्मद अब्दुल खालिक (MD. Abdul Khaliq) ने जीत दर्ज कर ली है. मोहम्मद अब्दुल खालिक को 116085 वोट हासिल हुए जबकि दूसरे नंबर पर आईएनसी (INC) के प्रत्याशी आसिफ शेख रासिद रहे. उन्हें 77521 वोट मिले. इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बीजेपी के प्रत्याशी को सिर्फ 1427 वोट मिले हैं. मोहम्मद अब्दुल खालिक को कुल वोट का 59.15 फीसदी वोट मिला जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी को 39.50 प्रतिशत वोट मिला.
एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैं. इस पार्टी का मुख्यालय हैदराबाद में हैं. तेलंगाना में एआईएमआईएम के सात विधायक हैं. हाल ही में पार्टी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ नगर पालिका में 11 सीटें जीत कर हलचल मचा दी थी. असदुद्दीन ओवैसी पिछले कुछ सालों से महाराष्ट्र और पूर्वांचल की राजनीति में अपना हस्तक्षेप बढ़ा रही है. गौरतलब है कि बिहार के उपचुनाव में किशनगंज विधानसभा की सीटी ओवैसी की ही पार्टी के प्रत्याशी ने जीती है.
एआईएमआईएम ने लोकसभा चुनाव में भी महाराष्ट्र में एक सीट पर जीत हासिल की थी. यह पहली बार था कि एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र में सीट जीती थी. ओवैसी की पार्टी के वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2019, 16:25 IST