महाराष्ट्र BJP का ऐलान- हम हैं सबसे बड़ी पार्टी, हम ही बनाएंगे सरकार
भाषा Updated: November 15, 2019, 6:18 PM IST

चंद्रकांत पाटिल ने बड़ा ऐलान
बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने साफ कहा कि बीजेपी ही महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके बिना स्थिर सरकार बनाना संभव नहीं है.
- भाषा
- Last Updated: November 15, 2019, 6:18 PM IST
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस (Congress), शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) की सरकार बनने की खबरों के बीच बीजेपी ने भी बड़ा ऐलान किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने साफ कहा कि बीजेपी ही महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके बिना स्थिर सरकार बनाना संभव नहीं है.
चंद्रकांत पाटिल ने आगे कहा कि हमारे पास सबसे ज्यादा संख्या है. देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के नेताओं के समक्ष यह विश्वास व्यक्त किया है कि 119 विधायकों के साथ हम राज्य में भाजपा सरकार बनाएंगे. हम राज्य को एक स्थिर सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बीजेपी के बिना महाराष्ट्र में कोई सरकार नहीं हो सकती.
कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच डील तय
वहीं महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार बनाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच डील तय हो गई है. तीनों दलों के बीच जो समझौता हुआ है, उसके मुताबिक महाराष्ट्र में पांच साल तक शिवसेना का ही मुख्यमंत्री रहेगा. वहीं, कांग्रेस और एनसीपी के खाते में एक-एक उपमुख्यमंत्री का पद आएगा.
शिवसेना को मिलेगा 14 मंत्री पद
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बैठकों का दौर जारी है. खबर है कि तीनों दलों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) को लेकर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्रीपद दिए जाएंगे. खुद शिवसेना के खाते में 14 मंत्री पद आएंगे.
ये भी पढ़ें:
सावरकर के पोते बोले- हिंदुत्व पर कांग्रेस का रुख बदल देगी शिवसेना
गवर्नर से कल मिलेंगे शिवसेना-NCP और कांग्रेस नेता, पवार बोले-5 साल चलेगी सरकार
चंद्रकांत पाटिल ने आगे कहा कि हमारे पास सबसे ज्यादा संख्या है. देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के नेताओं के समक्ष यह विश्वास व्यक्त किया है कि 119 विधायकों के साथ हम राज्य में भाजपा सरकार बनाएंगे. हम राज्य को एक स्थिर सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बीजेपी के बिना महाराष्ट्र में कोई सरकार नहीं हो सकती.
कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच डील तय
वहीं महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार बनाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच डील तय हो गई है. तीनों दलों के बीच जो समझौता हुआ है, उसके मुताबिक महाराष्ट्र में पांच साल तक शिवसेना का ही मुख्यमंत्री रहेगा. वहीं, कांग्रेस और एनसीपी के खाते में एक-एक उपमुख्यमंत्री का पद आएगा.
Maharashtra BJP pres, Chandrakant Patil: We have the highest number. With 119 MLAs we'll form BJP govt in state, Devendra Fadnavis has expressed this confidence before party leaders. We're committed to give a stable govt to state. There can't be a govt in Maharashtra without BJP. pic.twitter.com/h7fO3qJimo
— ANI (@ANI) November 15, 2019
Loading...
शिवसेना को मिलेगा 14 मंत्री पद
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बैठकों का दौर जारी है. खबर है कि तीनों दलों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) को लेकर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्रीपद दिए जाएंगे. खुद शिवसेना के खाते में 14 मंत्री पद आएंगे.
ये भी पढ़ें:
सावरकर के पोते बोले- हिंदुत्व पर कांग्रेस का रुख बदल देगी शिवसेना
गवर्नर से कल मिलेंगे शिवसेना-NCP और कांग्रेस नेता, पवार बोले-5 साल चलेगी सरकार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 15, 2019, 5:45 PM IST
Loading...