यूपी (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने महाराष्ट्र (Maharashtra) दौरे पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को रणछोड़ तक कहा. उन्होंने कहा अगर देश पर संकट आएगा तो राहुल गांधी खड़े नहीं होंगे. कांग्रेस का चेहरा उजागर हो चुका है. गुरुवार को सीएम योगी ने महाराष्ट्र में कई जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान ये बात कही.
ने प्रचार की शुरुआत की. महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज में
पर आरोप लगाते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में बाढ़ आई तो राहुल गांधी देखने तक नहीं आये. देश में अगर संकट आएगा तो भी राहुल गांधी खड़े नहीं होंगे. चुनावों के दौरान वो विदेश में हैं. क्योंकि वो जानते हैं कि महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे क्या होंगे. इसलिए विदेश यात्रा पर हैं.'
सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस का चेहरा उजागर हो गया है. कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है, जिससे राहुल गांधी रण छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं. यही नहीं राहुल ने प्रचार से ही किनारा कर लिया है. पिछले 70 साल से लोगों को छल रही कांग्रेस का वोट बैंक समाप्त हो रहा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने भ्रष्टाचार किया है.
जिससे लोगों ने यहां से पलायन शुरू कर दिया था. लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का रिश्ता बहुत गहरा है. भाजपा सरकार में विकास कार्य हो रहे हैं. किसानों के चेहरे पर खुशहाली नजर आ रही है.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 10, 2019, 20:57 IST