होम /न्यूज /महाराष्ट्र /ऑनलाइन मिठाई खरीद रही थी महिला, अचानक अकाउंट से गायब हो गए ढाई लाख रुपए; जानें कैसे

ऑनलाइन मिठाई खरीद रही थी महिला, अचानक अकाउंट से गायब हो गए ढाई लाख रुपए; जानें कैसे

मुंबई: ऑनलाइन मिठाई खरीदने पर महिला को लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान (सांकेतिक तस्वीर)

मुंबई: ऑनलाइन मिठाई खरीदने पर महिला को लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान (सांकेतिक तस्वीर)

Crime News: मुंबई के उपनगर अंधेरी में रहने वाली पूजा शाह ने रविवार को भोजन पहुंचाने वाली ऐप पर मिठाई का ऑर्डर दिया और ऑ ...अधिक पढ़ें

मुंबई: दिवाली के मौके पर ऑनलाइन मिठाई खरीदना एक महिला को इतना भारी पड़ गया कि उसे करीब ढाई लाख रुपए का चूना लग गया. मुंबई में 49 वर्षीय एक महिला को दिवाली के लिए मिठाई खरीदते समय ऑनलाइन धोखाधड़ी में 2.4 लाख रुपये का नुकसान हो गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मुंबई के उपनगर अंधेरी में रहने वाली पूजा शाह ने रविवार को भोजन पहुंचाने वाली ऐप पर मिठाई का ऑर्डर दिया और ऑनलाइन एक हज़ार रुपये का भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन भुगतान असफल (ट्रांजैक्शन फेल) हो गया. उन्होंने बताया, इसके बाद महिला को ऑनलाइन मिठाई की दुकान का नंबर मिला. फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड की संख्या और फोन पर प्राप्त एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) साझा करने के लिए कहा.

इसके बाद जानकारी साझा करने के कुछ ही मिनटों में महिला के खाते से लगभग 2,40,310 रुपये निकाल लिए गए. अधिकारियों ने बताया कि ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद, पुलिस महिला के 2,27,205 रुपये को अन्य खातों में स्थानांतरित करने से रोकने में सफल रही. उक्त मामले के संबंध में आगे की जांच की जा रही है.

इससे पहले मुंबई के साकीनाका इलाके में एक शख्स को मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में अपना मोबाइल बनवाना भी महंगा पड़ गया था. दरअसल, स्टोर के कर्मचारी ने उसके मोबाइल में मौजूद बैंकिंग ऐप से एफडी की रकम को तोड़कर करीब दो लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे. इसके बाद दुकान से वह गायब भी हो गया था. दो-तीन दिनों तक दुकान का चक्कर लगाने के बाद पीड़ित ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया.

Tags: Fraud, Maharashtra, Mumbai News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें