फडणवीस ने कहा, प्रोटेम स्पीकर को बदलने की क्या जरूरत थी
मुबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा में उद्धव ठाकरे सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि यह विशेष सत्र नियमों के खिलाफ बुलाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर को क्यों बदला गया, क्यों विधायकों पर अभी भी शक किया जा रहा है.
शपथ भी संविधान के खिलाफ ली गई
फडणवीस ने कहा कि जिस तरह से शपथ ली गई उस पर भी मुझे आपत्ति है. जिस पर प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सदन के बाहर क्या हुआ उस पर बात नहीं करनी चाहिए. उसके बाद फडणवीस ने कहा, 'मुझे संविधान पर बात करने का अधिकार है. अगर ऐसा नहीं है तो मुझे यहां बैठने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से शपथ ली गई वह संविधान के खिलाफ थी. उसमें कई नाम लिए गए जो राज्यपाल की ओर से लिखी गई शपथ में नहीं थे.'
BJP's Devendra Fadnavis in state assembly: This assembly session is not per rules.This session started without Vande Mataram, it is a violation of rule. #Maharashtra pic.twitter.com/QWXAB4F3rQ
— ANI (@ANI) November 30, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Devendra Fadnawis, Maharashtra, Maharashtra asembly election 2019, NCP, Shiv sena, Udhav Thackeray