लव जिहाद कानून को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फणडवीस ने दिया बड़ा बयान. (फाइल फोटो)
मुंबई. महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून बनाने को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ के खिलाफ एक कानून बनाने पर सरकार विचार कर रही है. देवेंद्र फडणवीस का ये बयान श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर से शुक्रवार को मुलाकात के बाद सामने आया है. मालूम हो कि श्रद्ध मर्डर केस में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर आरोप है कि पहले उसने बेरहमी से हत्या की, फिर उसके शव के टुकड़े कर दिया. इस केस को लव जिहाद से भी जोड़ने की कोशिश हुई है.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि फिलहाल सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. हम सबसे पहले दूसरे राज्यों द्वारा बनाए गए कानूनों पर स्टडी करेंगे. फिर कोई फैसला लिया जाएगा. मालूम हो कि देश के कई राज्यों में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया जा चुका है.
कई नेताओं ने श्रद्धा हत्याकांड और लव जिहाद को जोड़ा था
महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार लव जिहाद के कानून पर विचार कर रही है. अलग-अलग राज्यों में बनाए गए कानूनों का अध्ययन किा जाएगा. फिर ही कोई फैसला होगा. मालूम हो कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने श्रद्धा हत्याकांड के मामले में पुलिस से लव जिहाद के एंगल की भी जांच करने की मांग की थी. वहीं असम के मुख्यमंत्री ने श्रद्धा मर्डर केस और लव जिहाद को जोड़ा था.
इधर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद विकास वालकर ने कहा था कि हमारे परिवार को बहुत दुख है बेटी की हत्या होने से. वसई पुलिस की लापरवाही की वजह से मेरे परिवार को यह परेशानी हुई. अगर पुलिस समय पर कदम उठाती तो मेरी बेटी आज जिंदा होती. आफताब ने मेरी बेटी की निर्मम हत्या की. उसे कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए. आफताब के परिजनों, रिश्तेदारों और घटना में शामिल अन्य सभी के खिलाफ जांच होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Love jihad, Love Jihad Law, Shraddha murder case