नाना पटोले को स्पीकर चुने जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने किया स्वागत. (फाइल फोटो)
मुंबई. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. बीजेपी की ओर से किसन शंकर कथोरे का नाम वापस लिए जाने के बाद नाना पटोले (Nana Patole) इस पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए. पटोले के स्पीकर चुने जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि नाना पटोले से हमारे पुराने संबंध हैं, हमें उम्मीद है कि वह इस पद पर सभी को न्याय देंगे. सदन में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने विधानसभा स्पीकर पद के लिए किसन शंकर कथोरे को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन सर्वदलीय बैठक में प्रोटेम स्पीकर समेत अन्य दलों ने हमसे अनुरोध किया कि महाराष्ट्र में स्पीकर का चुनाव निर्विरोध होता रहा है, ऐसे में हमलोगों ने प्रदेश की परंपरा को बरकरार रखते हुए अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया.
'नाना पटोले से हमारे पुराने संबंध'
फडणवीस ने कहा, ‘मैं सदन में विरोधी पक्ष की तरफ से अध्यक्ष महोदय (नाना पटोले) का स्वागत करता हूं.’ उन्होंने स्पीकर नाना पटोले से कहा कि हमारा और आपका संबंध पुराना है. साथ ही फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि मंत्रिमंडल में आपको (नाना पटोले) कृषि मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन आप जिस पद पर काम करते हैं वहां न्याय ही करते हैं.’
‘नाना पटोले भी एक किसान परिवार से आए’
विधानसभा में कांग्रेस नेता नाना पटोले के अध्यक्ष चुने जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि नाना पटोले भी एक किसान परिवार से आते हैं, ऐसे में मुझे पूरा विश्वास है कि वह सभी को न्याय दिलाएंगे.
Maharashtra CM Uddhav Thackeray in assembly after Congress leader Nana Patole elected as Speaker: Nana Patole has also come from a farmer family & I am very confident that he will give justice to everyone. https://t.co/L0GalGQlxl pic.twitter.com/X7MlUSZpQb
— ANI (@ANI) December 1, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Devendra Fadnawis, Maharashtra, Uddhav thackeray