दुबई से लौट रहे मुंबई के 2 यात्रियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया. (सांकेतिक फोटो)
मुंबई. फ्लाइट्स में यात्रियों के हंगामा करने, बदसलूकी व हवाई नियमों को तोड़ने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. अब ताजा मामला दुबई से मुंबई आ रही एक इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight Rucks) का सामने आया है. जहां दुबई से काम करके लौट रहे 2 यात्रियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया और नशे की हालत में फ्लाइट के क्रू मेंबर (Crew Member) और सह यात्रियों के साथ गाली गलौज की. इस मामले में एयरलाइंस की शिकायत पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दोनों यात्रियों (Airline Passengers) को गिरफ्तार कर लिया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दुबई से मुंबई आ रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट (Dubai-Mumbai Flight) में दो यात्रियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया. दोनों व्यकति दुबई में एक साल तक काम करके भारत लौट रहे थे. घर लौटने की खुशी में दोनों ने फ्लाइट में शराब पीना शुरू कर दिया और नशे की हालत में खूब हंगामा किया. इसके बाद फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्रियों और क्रू मेंबर ने आपत्ति की तो उनके साथ बदतमीजी से पेश आए.
मुंबई पुलिस ने एयरलाइन स्टाफ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और नालासोपारा के जॉन जी डिसूजा (49) और कोल्हापुर के मनबेट के दत्तात्रेय बापरडेकर (47) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जश्न मनाने के लिए हवा में आधी बोतल शराब उछाली थी.
मुंबई पुलिस ने इस मामले गंभीरता को देखते हुए आईपीसी की धाराओं के तहत दोनों आरोपियों पर दूसरों के जीवन को और सुरक्षा को खतरे में डालने और संबंधित विमान नियमों का उल्लंघन करने के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि इस तरह का मुंबई में यह 7वां मामला है.
रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट ने दुबई से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी तो दोनों यात्रियों ने बोतलों से पीना शुरू कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब उनके बगल में बैठे यात्रियों ने इस पर आपत्ति जताई तो दोनों यात्री नाराज हो गए और गालियां देने लगे
एयरलाइन ने अपनी शिकायत में कहा कि बापरडेकर उठे, आखिरी लाइन की एक सीट पर गए और चेतावनी के बावजूद शराब पीना जारी रखा, जबकि डिसूजा ने अपनी सीट पर शराब पीना जारी रखा. जब एक केबिन क्रू मेंबर ने उनकी बोतलें ले लीं, तो दोनों ने उसके साथ गाली-गलौज की.
क्रू मेंबर ने इस बारे में कैप्टन को जानकारी दी और जैसे ही विमान मुंबई में उतरा, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एयरलाइंस की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
.
Tags: Indigo, Indigo Airlines, Mumbai News
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष